Rajasthan BJP First list: राजस्थान में भाजपा ने जारी की पहली सूची, जानें उम्मीदवारों की पूरी डिटेल
Rajasthan-BJP-First-list |
Rajasthan BJP First list: राजस्थान में भाजपा ने जारी की पहली सूची, जानें उम्मीदवारों की पूरी डिटेल
जालौर ( 9 अक्टूबर 2023 ) Rajasthan BJP First list : राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के लिए सरगर्मियां अब तेज हो गई है। राजस्थान में चुनाव की डेट आ गई है। 23 नवम्बर को वोटिंग होगी। भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव की घोषणा होते ही प्रदेश में 41 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी। पहली सूची में सात सांसद चुनाव मैदान में उतारे गए हैं। 17 सीटों पर नए चेहरों को मौका दिया गया है, जबकि 17 सीटों पर पुराने चेहरों पर दांव खेला गया है। ऐसे चेहरों को भी टिकट दिया गया है, जो 2018 में अन्य दलों से या बागी होकर चुनाव लड़े और अब भाजपा में आ चुके हैं।
41 सीटों से मात्र एक सीट पर ही भाजपा विधायक हैं, सांसद को टिकट देने के लिए विधायक का टिकट काट दिया गया है। सात में से छह लोकसभा और एक राज्यसभा सांसद हैं। 41 में से चार सीटों पर महिलाओं का उम्मीदवार बनाया गया है। परिवारवाद को लेकर पार्टी ने संदेश देने की कोशिश भी की है, लेकिन कुछ जगह पूर्व नेताओं के रिश्तेदारों को टिकट भी मिला है।
विद्याधर नगर से विधायक नरपत सिंह राजवी का पार्टी ने फिलहाल टिकट काट दिया है। उनकी जगह राजसमंद सांसद दीया कुमारी को उम्मीदवार बनाया गया है। इसी तरह झोटवाड़ा से भी पूर्व मंत्री राजपाल सिंह शेखावत की जगह जयपुर ग्रामीण सांसद राज्यवर्धन सिंह का उम्मीदवार बनाया गया है। पूर्व सांसद कुंजीलाल मीणा के पुत्र राजेन्द्र मीणा को बामनवास से चुनाव मैदान में उतारा गया है।
भाजपा की पहली सूची विधानसभा - उम्मीदवार का नाम
1- गंगानगर- जयदीप बिहाणी
2- भादरा- संजीव बेनीवाल
3- डूंगरगढ़- ताराचंद सारस्वत
4- सुजानगढ़ (अजा)- संतोष मेघवाल
5- झुंझुनूं- बबलू चौधरी
6- मंडावा-नरेन्द्र कुमार, सांसद
7- नवलगढ़- विक्रम सिंह जाखल
8- उदयपुरवाटी- शुभकरण चौधरी
9- फतेहपुर- श्रवण चौधरी
10- लक्षमणगढ़- सुभाष मेहरिया
11- दांतारामगढ़- गजानंद कुमावत
12- कोटपूतली- हंसराज पटेल गुर्जर
13- दूदू (अजा)-डॉ. प्रेम चंद बैरवा
14- झोटवाड़ा- राज्यवर्धन राठोड़, सांसद
15- विद्याधर नगर- दिया कुमारी, सांसद
16- बस्सी (अजजा)- चन्द्रमोहन मीणा, रिटायर्ड IAS
17- तिजारा- बाबा बालकनाथ, सांसद
18- बानसूर-देवी सिंह शेखावत
19- अलवर ग्रामीण (अजा)- जयराम जाटव
20- नगर- जवाहर सिंह बेडम
21- वैर (अजा)- बहादुर सिंह कोली
22- हिण्डौन (अजा)- राजकुमारी जाटव
23- सपोटरा (अजजा)- हंसराज मीणा
24- बांदीकुई-भागचंद डाकरा
25- लालसोट (अजजा)- रामबिलास मीणा
26- बामनवास (अजजा)- राजेंद्र मीणा
27- सवाई माधोपुर-डॉ. किरोड़ी लाल मीणा, सांसद
28- देवली-उनिअरा- विजय बैंसला
29- किशनगढ़- भागीरथ चौधरी, सांसद
30- केकड़ी- शत्रुघन गौतम
31- बिलाडा (अजा)- अर्जुनलाल गर्ग
32- बायतू- बालाराम मूंद
33- सांचोर- देवजी पटेल, सांसद
34- खेरवाड़ा (अजजा)- नानालाल आहरी
35- डूंगरपुर (अजजा)- बंसीलाल कटारा
36- सागवाडा (अजजा)- शंकर डेचा
37- चोरासी (अजजा)- सुशील कटारा
38- बागीदौरा (अजजा)- कृष्णा कटारा
39- कुशलगढ़ (अजजा)- भीमाभाई डामोर
40- माण्डल- उदयलाल भडाणा
41- सहाडा- लादूलाल पितलिया।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें