भाजपा महिला मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष भंडारी का किया स्वागत - BHINMAL NEWS
BJP-Mahila-Morcha-State-President-welcomed-Bhandari |
भाजपा महिला मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष भंडारी का किया स्वागत - BHINMAL NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 26 दिसंबर 2023 ) BHINMAL NEWS भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष मंजू सोलंकी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारी ने उनके आवास पर भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेशाध्यक्ष श्रीमती रक्षा भंडारी का माला पहनाकर, शॉल ओड़ाकर एवं गुलदस्ता भेंट कर, गर्म जोशी से स्वागत किया ।
श्रीमती रक्षा भंडारी प्रदेशाध्यक्ष नियुक्त होने के बाद पहली बार जालोर आई है, जालोर पहुंचने पर श्रीमती रक्षा भंडारी ने बताया कि अब हमारे पास डबल इंजन की सरकार है । अब महिलाओं को कोई तकलीफ नहीं आएगी । अब मैं विश्वास दिलाती हूँ कि महिलाओं के हितों की रक्षा किसी भी कीमत पर की जाएगी ।
मीडिया प्रभारी माणकमल भंडारी ने बताया कि स्वागत कार्यक्रम में श्रीमती गायत्री गॉड, इंदु चोधरी, सुशीला, कमला, विमला, संगीता, गीता, सीमा आदि मौजूद रही ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें