मुस्लिम समाज क्रिकेट और वॉलीबॉल प्रतियोगिता के तीसरे दिन भी चार मैच खेले गए - JALORE NEWS
Three-matches-were-played-on-the-third-day-of-Muslim-community-cricket-and-volleyball-competition |
मुस्लिम समाज क्रिकेट और वॉलीबॉल प्रतियोगिता के तीसरे दिन भी तीन मैच खेले गए - JALORE NEWS
जालौर ( 26 दिसंबर 2023 ) JALORE NEWS मुस्लिम समाज क्रिकेट और वॉलीबॉल प्रतियोगिता के तीसरे दिन आज क्रिकेट के पहले मैच बिशनगढ़ बनाम खेजरला के बीच हुआ जिसमें पहले खेजरला ने बल्लेबाजी करते हुए 88 रन बनाये जवाब में बिशन गढ़ 72 रन पर ऑल आउट हो गई मैच के मैन ऑफ द मैच केसर खालिद रहे दूसरे मैच भीनमाल बनाम तवाब के बीच हुआ
जिसमे भीनमाल पहले बल्लेबाजी करते हुए 90 रन बनाये जवाब में तवाब ने 73 रन बनाये इस तरह भीनमाल 17 रन से विजयी रही, और मैन ऑफ द मैच भीनमाल के रिजवान खान रहें, तीसरा मैच जानिसार क्लब बनाम पठान फ़ोर्स आहोर के मध्य हुआ जिसमे पहले बल्लेबाजी जानिसार क्लब ने करते हुए 108 रन बनाये जवाब मे पठान फ़ोर्स आहोर 62 रन पर ही सिमट गई,
मेन ऑफ़ दी मैच जानिसार के मोहिन खान रहें, चौथा मैच भीनमाल बनाम रामसिन के बीच हुआ रामसिन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर मे 80 रन बनाये जवाब मै भीनमाल 76 रन ही बना पाई,।
निर्णायक की भूमिका में असलम खान नूर मोहम्मद शराफत अली, शाहनवाज खान,ताहिर सम्मा वही इस मोके पर गुलज़ार अली, काज़ीम अली, शहज़ाद अली, अख्तर खान काज़ी, शाहनवाज़ अली, रिहाज़ खान,नदीम, रिजवान अंसारी, रहीश खान, मुस्ताक मेहर, अब्दुल मेहर,वही जान निसार ग्रुप के नाहिद अली आसिफ खोकर मोहजीद मालिक इकलास मेहर शाहरुख मेंहर व तमाम क्रिकेट प्रेमी मौजूद रहे ।
JALORE NEWS
नया अदाजा में
सिरोही जालोर की ताजा खबर
राजस्थान की ताजा खबर
जालोर की तहसील से जुडी खबर
काईम खबर के साथ
today जालोर न्यूज़ आज तक
Job की ताजा खबर अन्य खबर के साथ
देश विदेश की खबर
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें