Jogeshwar Garg राजस्थान केबिनेट मंत्री और मुख्य सचेतक विधायक जोगेश्वर गर्ग प्रथम बार पहुंचने पर जगह जगह पर किया स्वागत - JALORE NEWS
Chief-Whip-MLA-Jogeshwar-Garg-welcomed-at every-place-after-arriving for-the-first-time |
Jogeshwar Garg राजस्थान केबिनेट मंत्री और मुख्य सचेतक विधायक जोगेश्वर गर्ग प्रथम बार पहुंचने पर जगह जगह पर किया स्वागत - JALORE NEWS
जालोर ( 14 जनवरी 2024 ) JALORE NEWS राजस्थान में भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में बनी नई कैबिनेट के और राजस्थान विधानसभा मुख्य सचेतक(कैबिनेट मंत्री दर्जा) हमारे माननीय विधायक श्री Jogeshwar-Garg जोगेश्वर जी गर्ग पद ग्रहण करने के बाद प्रथम बार जालोर की धन्य धरा पर पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं के अलावा ग्रामीणों ने भी मुख्य सचेतक केबिनेट मंत्री विधायक जोगेश्वर गर्ग Jogeshwar-Garg साहब का स्वागत किया । वहीं सुबह आज यानि रविवार को जालोर आते वक्त जोधपुर में स्वागत किया गया है।
राजस्थान में भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में बनी नई कैबिनेट के और राजस्थान विधानसभा मुख्य सचेतक(कैबिनेट मंत्री दर्जा) हमारे माननीय विधायक श्री Jogeshwar-Garg जोगेश्वर जी गर्ग पद ग्रहण करने के बाद प्रथम बार जालोर की धन्य धरा पर पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं के अलावा ग्रामीणों ने भी मुख्य सचेतक केबिनेट मंत्री विधायक जोगेश्वर गर्ग साहब का स्वागत किया । वहीं सुबह आज यानि रविवार को जालोर आते वक्त जोधपुर में स्वागत किया गया है। रविवार को जालोर पहुंचने पर गर्ग का जगह-जगह काफिला रुकवाकर माला-साफा पहनाकर, तिलक लगाकर स्वागत किया गया। समर्थकों ने जालोर के सीमा क्षेत्र में पहुंचने पर काजी ट्रैवल्स, नया बस स्टैंड पर आहोर रोड स्थित होटल विजय पैराडाइज में स्वागत कार्यक्रम रखा। इसी कार्यक्रम में गर्ग ने प्रदेश की आर्थिक स्थिति को लेकर बयान दिया।
उन्होंने कहा- नए सीएम के सामने आर्थिक संकट है। पिछली सरकार खजाना खाली कर गई है। जिस हाल में राजस्थान मिला उसे देखते हुए बहुत मेहनत करने की जरूरत है। जालोर में जो काम दो साल पहले स्वीकृत और वर्क ऑर्डर हो गए, वे अभी तक शुरू नहीं हुए। दिखावे के चक्कर में साफ सफाई कर चले गए। ठेकेदार कहते हैं कि पैसा मिले तो काम शुरू करें। ऐसी परिस्थिति में जो काम स्वीकृत पड़े हैं उनको भी शुरू कराना है। नये कार्य भी स्वीकृत कराने हैं। ऐसे में राजस्थान के नये मुख्यमंत्री भजनलाल के सामने भी आर्थिक रूप से में बड़ा चैलेंज हैं। पैसा कैसे लाना व कहां से लाना है, हालात खराब हैं।
मारवाड़ी में कहा- तिजोरी में चूहे
गर्ग ने मारवाड़ी में उदाहरण देते हुए कहा- राजस्थान की तिजोरी में चूहे दौड़ रहे हैं। ऐसी परिस्थिति में राजस्थान की जनता की उम्मीदों को पूरा करना है। जालोर के लिए बड़े प्रोजेक्ट लाने हैं। राजस्थान की जनता की उम्मीदों पर खरा उतरना है। इसके लिए मेहनत करनी होगी, मेरे या मोदी के मेहनत करने से नहीं होगा। हर आदमी और कार्यकर्ता को मेहनत करनी है।
उन्होंने कहा- मैंने जालोर में पिछले 5 साल में खूब काम किए। जो काम रह गए वे अब पूरे होंगे। मैंने कभी कोई पद की लालसा नहीं रखी, न ही कभी टिकट के लिए व कोई पद के लिए दिल्ली जाना पड़ा। आप सब की मेहनत व कृपा से जो मिला, घर बैठे बैठे मिल गया। मैंने कभी भी कोई मांग नहीं की।
उन्होंने आभार प्रकट करते हुए कहा- जालोर की जनता ने सरकार व ऊपरी पदाधिकारियों के सामने माहौल टिकट या पद लेने दिल्ली नहीं जाना पड़ा
मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग Jogeshwar-Garg ने कहा कि जालोर की जनता का मुझे 34 साल से स्नेह मिल रहा है यह जालोर की जनता और कार्यकर्ताओं का सम्मान है कि मुझे कभी टिकट और पद के लिए दिल्ली नहीं जाना पड़ा। सब कुछ घर बैठे मिला। गर्ग ने कहा कि पांच साल में बहुत से काम करने है। गर्ग ने कहा कि हमें जनता की उम्मीद पर खरा उतरना है। उन्होंने कार्यकर्ताओं को कहा कि जो काम हाथ में लो उसे पूरा करने में पूरी मेहनत करो जब तक कि वो काम न हो जाए। वोटर लिस्ट में कटे नाम का जिक्र करते हुए कहा कि कई युवाओं के नाम वोट से पहले कट गए ग्राम विकास अधिकारी तक वोटर को वोट देने के लिए कॉल करते हैं लेकिन बूथ पर जाने पर नाम कटा हुआ मिला उसमें भी सुधार करना है।
टिकट या पद लेने दिल्ली नहीं जाना पड़ा
मुख्य सचेतक Jogeshwar-Garg जोगेश्वर गर्ग ने कहा कि जालोर की जनता का मुझे 34 साल से स्नेह मिल रहा है यह जालोर की जनता और कार्यकर्ताओं का सम्मान है कि मुझे कभी टिकट और पद के लिए दिल्ली नहीं जाना पड़ा। सब कुछ घर बैठे मिला। गर्ग ने कहा कि पांच साल में बहुत से काम करने है। गर्ग ने कहा कि हमें जनता की उम्मीद पर खरा उतरना है। उन्होंने कार्यकर्ताओं को कहा कि जो काम हाथ में लो उसे पूरा करने में पूरी मेहनत करो जब तक कि वो काम न हो जाए। वोटर लिस्ट में कटे नाम का जिक्र करते हुए कहा कि कई युवाओं के नाम वोट से पहले कट गए ग्राम विकास अधिकारी तक वोटर को वोट देने के लिए कॉल करते हैं लेकिन बूथ पर जाने पर नाम कटा हुआ मिला उसमें भी सुधार करना है।
उन्होंने आभार प्रकट करते हुए कहा- जालोर की जनता ने सरकार व ऊपरी पदाधिकारियों के सामने माहौल बनाया, इसलिए घर बैठे टिकट मिला, पद मिला। यह मेरा नहीं, जनता का सम्मान है।
ये रहे मौजूद
जालोर प्रधान नारयण सिंह राजपुरोहित, सायला प्रधान ढोमी देवी, सभापति गोविंद टांक, दिव्य स्वरूप स्वामी, विधानसभा संयोजक दीप सिंह धनानी, भवानी सिंह बाकरा, अधिवक्ता मधुसूदन व्यास, महिला मोर्चा प्रदेश मंत्री मंजू मेघवाल, पूर्व मंत्री धन्ना राम पुरोहित, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष गजेन्द्र सिंह सिसोदिया, ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष ओबा राम देवासी, एसटी मोर्चा जिलाध्यक्ष रमेश राणा, एससी मोर्चा जिलाध्यक्ष मिश्रीमल मेघवाल, ग्रेनाइट एसोसिएशन अध्यक्ष राजू चौधरी,पूर्व जिलाध्यक्ष रविन्द्र सिंह बालावत , बार एसोसिएशन अध्यक्ष प्रवीण चौहान, पूर्व प्रधान राम प्रकाश चौधरी, जालोर नगर अध्यक्ष सुरेश सोलंकी, उम्मेदाबाद अध्यक्ष गणपत सिंह बगेड़िया, सायला अध्यक्ष नैनमल लखारा व पोषणा अध्यक्ष उदय सिंह दादाल , अचल सिंह, उगम सिंह ओड, नूर मोहम्मद, , उर्मिला दर्जी प्राची भाटी,निरमा कुमारी,बदामी राणा,रेखा देवासी, गुड्डी,रेणुका, चन्द्र कंवर, शीला, सहित कई लोग मौजूद रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें