जालोर द्वारा 2000/- रूपये के ईनामी वांछित आरोपी को किया गिरफ्तार- JALORE NEWS
Jalore-arrested-the-wanted-accused-with-a-reward-of-Rs-2000 |
जालोर द्वारा 2000/- रूपये के ईनामी वांछित आरोपी को किया गिरफ्तार- JALORE NEWS
जालोर ( 14 जनवरी 2024 ) JALORE NEWS जालोर जिले में पुलिस थाना बागरा में जालोर के निर्देशानुसार जिले में वांछित अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
थानाधिकारी बागरा कमल किशोर ने बताया कि श्रीमति मोनिका सेन जिला पुलिस अधीक्षक जालोर के निर्देशानुसार जिले में वांछित अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत श्री रामेश्वरलाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जालोर एवं श्री रतनाराम देवासी वृताधिकारी वृत्त जालोर के सुपरविजन में श्री कमलकिशोर थानाधिकारी बागरा के नैतृत्व में गठित पुलिस टीम व श्री गनी मोहम्मद उपनिरीक्षक प्रभारी डीएसटी जालोर मय जाब्ता द्वारा पुलिस थाना बागरा पर मुलजिम द्वारा नाबालिग को बहला फुसला कर लेकर भाग जाने के संबंध में दर्ज मुकदमा संख्या 215/22.11.2023 धारा 363 भादस मे वांछित अभियुक्त गोपाल उर्फ गोपाराम पुत्र लच्छाराम कौम मेघवाल उम्र 35 साल निवासी मणादर पुलिस थाना कैलाशनगर जिला सिरोही को जरिये खास मुखबिर ईत्तला से दस्तयाब किया जाकर प्रकरण मे पुछताछ कर गिरफ्तार कर बाद अनुसंधान न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया।
कार्यवाही पुलिस टीम :-
1. श्री कमलकिशोर थानाधिकारी,
2. श्री गनी मोहम्मद उनि प्रभारी डीएसटी जालोर,
3. श्री नैनाराम कानि 318,
4. श्री दिनेशकुमार कानि 322,
5. श्री ओमकारसिंह कानि 329,
6. श्री अजयपालसिंह चालक डीएसटी,
7. श्री छत्रपालसिंह हैडकानि,
8. श्री किशनलाल कानि तकनीकी सहयोग एसपीओ जालोर।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें