समाज को ज्ञानवान बनाने का कार्य करता है विद्वत परिषद : प्रोफेसर भरतराम - BHINMAL NEWS
Academic-Council-works-to-make-the-society-knowledgeable-Professor-Bharatram |
समाज को ज्ञानवान बनाने का कार्य करता है विद्वत परिषद : प्रोफेसर भरतराम - BHINMAL NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 26 फरवरी 2024 ) BHINMAL NEWS अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान विद्या भारती के राजस्थान क्षेत्र के अध्यक्ष व राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष प्रोफेसर भरतराम कुम्हार ने विद्वत परिषद बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया ।
प्रोफेसर भरतराम ने बताया कि विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान जो देशभर में आदर्श विद्या मंदिर के नाम से 12000 से अधिक विद्यालय संचालित कर रही है । राष्ट्रीय विचार को केंद्र में रखकर शिक्षा देने का कार्य कर रही है। विद्यालयों को सामाजिक चेतना का केंद्र मानकर समाज में भी भारत के विचार को ले जाने का कार्य करती है।
प्रोफेसर भरतराम ने बताया कि पिछले 1000 वर्षों में आक्रांताओं ने भारत के ज्ञान, विज्ञान, संस्कृति एवं धर्म को मिटाने का भरसक प्रयास किया है। अनेक भ्रांतियां उत्पन्न की है। हमारे गौरव ज्ञान को मिटाने का घृणित प्रयास किया है। ऐसे में विद्वत परिषद आयाम के माध्यम से विद्या भारती समाज को ज्ञानवान बनाने एवं भ्रांतियों को मिटाने का कार्य कर रही है। समाज के प्रमुख विद्वानों के माध्यम से यह कार्य किया जा रहा है। विद्या भारती के विद्वत परिषद आयाम की जिला इकाई के जिला संयोजक प्रकाशचंद्र चौधरी ने बताया कि इस अवसर पर आयोजित बैठक की अध्यक्षता शिक्षाविद डॉ. अरुण दवे ने की।
बैठक में डा. अमृत पटनी, माणकमल भंडारी, धन्नाराम सुंदेशा, दलपतसिंह राव, गजेंद्र देवासी, मुकेश माली, रामसिंह, अशोकसिंह ओपावत, सत्यवानसिंह राजपुरोहित, प्रतिभा शर्मा, चुन्नीलाल परिहार, संतोषकुमार दवे, शांतिलाल दवे, गोपालसिंह राजपुरोहित, नीलम पवार, नरेंद्र बोहरा, संदीप जोशी, नंदलाल दवे, डॉ. कृष्ण अरोड़ा, अजय गुप्ता जिला सचिव, विक्रमसिंह राव, श्यामसुंदर सोलंकी जिला संघ चालक जालोर आदि अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें