नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र में क्षमतावर्धन कार्यशाला का हुआ समापन - JALORE NEWS
Capacity-building-workshop-concluded-at-de-addiction-center |
नशा मुक्ति केंद्र में क्षमतावर्धन कार्यशाला का समापन हुआ - Capacity building workshop concluded at de-addiction center
कालन्द्री ( 25 फरवरी 2024 ) नशा मुक्ति एवं पुनवार्ड केंद्र, कालन्द्री (सिरोही) मे 3 दिवसीय नशा मुक्ति पर क्षमतावर्धन कार्यशाला का समापन हुआ|
जिसमे संस्था के सभी कार्मिक व लाभार्थी सहित कर्मचारियों कार्यशाला मे नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र के सभी कार्मिको को खेल खेल मे नशे को छोड़ने के तरीको के बारे मे बताया गया| संस्था के परियोजना समन्वयक सीताराम सहारण ने इस कार्य शाला मे नशा के प्रकार, नशे से पड़ने वाले दुष्प्रभावो के बारे मे विस्तार से बताया इस कार्यशाला के समापन के दिन समुदाय के सक्रिय सामाजिक कार्यकर्ताओ ने भी भाग लिया और नशे के कारण स्वयं, परिवार व समाज पर पड़ रहे दुष्प्रभावो के बारे मे नुक्कड़ नाटक, स्वांग आदि के माध्यम से बताया गया|
इस कार्यशाला मे दक्ष प्राक्षिक्षक के रूप मे ग्रामीण उत्थान मानव संस्थान, मंडी दंतौर, बीकानेर के तकनीकी सहायक व परियोजना प्रबंधक जियाउर्रहमान चौहान व नशा मुक्ति केंद्र कालंद्री के प्रोजेक्ट मैनेजर सीताराम सहारण रहे | दक्ष प्राक्षिशक जियाउर्रहमान चौहान ने नशे से पीड़ित लाभार्थियों क़ी कॉउंसलिंग करने के तरीको, खेल खेल मे, नाटको व अलग तरीको से, लाभार्थियों को नशे को छोड़ने मे आत्मबाल क़ी भूमिका को स्पष्ठ किया| नशा मुक्ति केंद्र के मेडिकल प्रभारी प्रभाराम, रेणुरेखा, एम. एल. वर्मा द्वारा नशे से पड़ने वाले शारीरिक दुष्प्रभावो के बारे मे विस्तार से बताया|
डॉ एम एल वर्मा ने नशे को समाज के लिए अभिशाप बताया| इस मौके पर स्वास्थ्य कर्मचारी प्रभाराम घांची, सुरेश, जगमाल देवासी, विक्रम सिंह,उत्तम,डुंगराम ,हरिकिशन आदी की मौजूदगी में शिविर सफल हुआ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें