पीसीपीएनडीटी, पीपीआईएस योजना एव बीएमडब्ल्यू संबधित कार्यक्रम की दी जानकारी - JALORE NEWS
![]() |
District-level-workshop-organized-in-Swasthya-Bhawan। |
स्वास्थ्य भवन में जिला स्तरीय कार्यशाला का हुआ आयोजन - District level workshop organizशed in Swasthya Bhawan
जालोर ( 28 फरवरी 2024 )चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा पीसीपीएनडीटी, एनटीईपी कार्यक्रम एवं बायो मेडिकल वेस्ट की एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन स्वास्थ्य भवन जालोर में किया गया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. रमाशंकर भारती की अध्यक्षता में जिले में संचालित निजी चिकित्सालय के चिकित्सक एवं प्रतिनिधियों को पीसीपीएनडीटी, एनटीईपी कार्यक्रम में पीपीआईएस योजना एवं बायो मेडिकल वेस्ट निस्तारण संबधित एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन बुधवार को स्वास्थ्य भवन जालोर में किया गया।
कार्यशाला में सीएमएचओं डा. भारती ने निजी चिकित्सालय मंे संचालित समस्त गतिविधियों को नियमानुसार संपादित करने एवं निर्धारित समय मंे रिपोर्ट के निर्देश दिए। साथ एक माह के भीतर बायो मेडिकल वेस्ट रजिस्ट्रेशन अनिवार्य रूप से करवाने के निर्देश दिए।
कार्यशाला में एएसओं चन्द्रशेखर जैन ने पीसीटीएस सॉफ्टवेयर में आवश्यक समस्त सूचनाओं को निर्धारित समय मंे इंद्राज करने संबधित ऑनलाइन एंट्री के बारे में जानकारी दी।
कार्यशाला में राज. राज्य प्रदुषण नियंत्रण मंडल सिरोही के कनिष्ठ पर्यावरण अभियंता शंकरलाल ने चिकित्सालय में बायो मेडिकल वेस्ट के निस्तारण एवं पंजिकरण संबधित विस्तृत जानकारी दी।
जिला कार्यक्रम समन्वयक इमरान बेग ने कार्यशाला में एनटीईपी कार्यक्रम की विभिन्न गतिविधियां व पीपीआईएस योजना के बारे में जानकारी देते हुए निजी चिकित्सालय में उपचारित समस्त टीबी रोगीयों को उपचार सेवाएं प्रदान कर निजी चिकित्सक व चिकित्सालय को दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। साथ ही निजी क्षेत्र स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जारी अधिसूचना के बारे जानकारी दी।
कार्यशाला में जिला पीसीपीएनटीडी समन्वयक शंकर सुथार ने पीसीपीएनडीटी अधिनियम की अवहेलना करने पर जुर्माना एवं सजा के प्रावधान के बारे में जानकारी दी साथ ही कन्या भ्रूण हत्या, बाल लिंगानुपात, ईम्पेक्ट सॉफटवेयर, मुखबीर योजना, शिकायत दर्ज करवाने हेतु टोल फ्री नम्बर 104, 108 एवं वाट्सअप 9799997795, जीपीएस ट्रैकिंग डिवाईस के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। साथ ही जननी सुरक्षा योजना के तहत पंजिकरण एवं नवीनिकरण करने के लिए आवेदन प्रस्तुत करने संबधित जानकारी दी।
इस अवसर पर नगर परिषद से हरीश गहलोत, सुरज सेम्वाल, कार्तिक दुआं, जिला आशा समन्वयक रमेश पन्नु, डा. मदन सिंह सहित निजी चिकित्सालय के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें