CRIME NEWS
अवैध बजरी में 03 बदमाशों का गिरफ़्तारी - JALORE NEWS
बजरी के अवैध खनन में संलिप्त 03 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
अवैध बजरी में 03 बदमाशों की गिरफ़्तारी - JALORE NEWS
जसवन्तपुरा (20 मार्च 2024) जालोर जिले में राज्य सरकार की ओर से जालोर के आदेश के तहत अवैध अपराधी माफियाओं के खिलाफ 100 स्तरों पर अवैध खनन अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस थाना जसवन्तपुरा द्वारा दिनांक 08.03.2024 को अवैध खनन बजरी में 03 बारातियों का गिरफ़्तार किया गया।
जसवन्तपुरा पुलिस थाने के उपनिरीक्षक प्रतापसिंह ने बताया कि जसवन्तपुरा पुलिस थाने के उपनिरीक्षक प्रतापसिंह ने बताया कि श्री ज्ञानचन्द्र यादव जिला पुलिस अधीक्षक जालोर एवं श्री राजसिंह राजपुरोहित को राज्य सरकार द्वारा 100वीं मंजिल के तहत अवैध अपराधी माफियाओं के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के निर्देश दिए गए हैं।
, वृत अधिकारी, वृत भीनमाल के पर्यवेक्षण में श्री प्रताप सिंह उपनिरीक्षक, अमेरिका के शिपपुरा के नेतृत्व में, सुपरस्टार टीम धारा 4/21 ग्रुप एक्ट में रिया मुल्जिमान 1. अशोक कुमार पुत्र भूटाराम, जाति भील, निवासी कागमाला, 2. आदर्श पुत्र जीवाराम , जाति भील, निवासी शिवगढ़ एवं 3. विजयराम पुत्र तलकाराम जाति भी निवासी शिवगढ़ को प्रकरण में गिरफ्तार किया गया।
घटना का विवरण-
मुल्जिमान दिनांक 08.03.2024 को सरहद वडाभोजा में 03 बिना नंबर की रुचि मय बजरी से भरी ट्रॉली को बाकी मौके से भाग गए थे। जिसमें पुलिस टीम द्वारा जब्ती कर छोटे गोदाम अधिनियम प्रकरण दर्ज किया गया।
पुलिस टीम
1. श्री भागीरथराम सउनि,
2. श्री भवरलाल कानि,
3. श्रीकिशनलाल कानि पुलिस थाना तालापुरा।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए संपर्क करें
Via
CRIME NEWS
एक टिप्पणी भेजें