भजनलाल सरकार के इस मंत्री को आया हार्ट अटैक, SMS के ICU में भर्ती
Minister-Otaram-Dewasi-Heart-Attack |
भजनलाल सरकार के इस मंत्री को आया हार्ट अटैक, SMS के ICU में भर्ती
सिरोही ( 12 मार्च 2024 ) Minister Otaram Dewasi Heart Attack : राजस्थान में राजनीतिक गलियारे से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां राजस्थान सरकार में देवस्थान मंत्री ओटाराम देवासी को एसएमएस अस्पताल मे भर्ती करवाया गया है। बताया जा रहा है कि मंत्री ओटाराम को हार्ट अटैक आने की वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा। सीएम भजन लाल शर्मा ने उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली है।
वहीं देवासी के हार्ट अटैक आने के बाद अस्पताल में उनके शुभचितंकों की भीड़ लग गई है। जो उनके स्वस्थ होने की कामना कर रहे है। इसके अलावा सीएम भजनलाल शर्मा व अन्य ने उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना कर रहे है।
बता दें कि मंत्री ओटाराम देवासी आज सुबह अपने निवास पर थे। तभी उनकी तबीयत बिगड़ने लगी। जब उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ी तो उन्हें एसएमएस अस्पताल लाया गया। जहां मालूम चला कि उन्हें हार्ट अटैक आया है। अस्पताल में आईसीयू वार्ड में देवासी को भर्ती किया गया है। उनकी जांचे कराई जा रही है।
डॉक्टर्स की देखरेख में देवासी का इलाज हो रहा है। वहीं देवासी के हार्ट अटैक आने के बाद अस्पताल में उनके शुभचितंकों की भीड़ लग गई है। जो उनके स्वस्थ होने की कामना कर रहे है।
भजनलाल सरकार में मंत्री ओटाराम देवासी सिरोही जिले की शिवगंज विधानसभा सीट से विधायक है। ओटाराम देवासी को एक फिर से प्रदेश सरकार के मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है। 58 वर्षीय ओटाराम देवासी ओबीसी देवासी वर्ग से आते हैं।
डॉक्टरों ने तुरंत ऑपरेट किया
मंत्री ओटाराम देवासी के स्टाफ से बात करके पूरे घटनाक्रम के बारे में जानकारी ली गई तो पता चला कि देर रात को उन्हें दर्द शुरू हुआ था। शुरुआत में ऐसा प्रतीत नहीं हुआ कि माइनर हार्ट अटैक है। सीने में हल्का दर्द होने पर दवाई लेकर वे सो गए थे। आधी रात के बाद जब दर्द बढ़ा तो उन्हें जल्दी से अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने तुरंत ऑपरेट कर लिया।
देर रात आया हार्ट अटैक
डॉक्टरों के मुताबिक मंत्री ओटाराम देवासी को माइनर हार्ट अटैक आया है। फिलहाल उनके स्वास्थ्य को कोई खतरा नहीं है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर से बात करके इलाज के पुख्ता प्रबंध करने की बात कही है। एसएमएस के डॉक्टरों को भी हर एक घंटे बाद उनकी रिपोर्ट अपडेट करने के निर्देश दिए हैं। डॉक्टरों की एक विशेष टीम आईसीयू वार्ड में तैनात की गई है जो हर वक्त उनके स्वास्थ्य की निगरानी रख रहे हैं।
1998 में हुई राजनीतिक पारी की शुरूआत
मंत्री ओटाराम देवासी ने राजनीति की शुरूआत 1998 में अटल बिहारी वाजपेयी की केंद्र में सरकार के साथ हुई। जहां उन्हें पहली बार केंद्रीय ऊन बोर्ड का अध्यक्ष बनाया गया। जिसके बाद 2005 से 2008 तक प्रदेश की वसुंधरा राजे सरकार में पशुपालन बोर्ड के अध्यक्ष रहे।
वसुंधरा सरकार में भी रहे मंत्री
वसुंधरा राजे के करीबी माने जाने वाले ओटाराम देवासी को पहली बार वसुंधरा राजे ने चुनावी मैदान में उतारा। उन्हें मुंडारा से सिरोही विधानसभा में संयम लोढ़ा के खिलाफ चुनाव लड़ने के लिए भेजा। 2013 में पुनः सिरोही से चुनाव लड़ा, जिसमें वह 24 हजार से अधिक वोटों से जीते और वसुंधरा राजे सरकार में गोपालन और देवस्थान बोर्ड विभाग के मंत्री बने। 2024 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के संयम लोढ़ा को 35 हजार से ज्यादा वोटों से हराया और अब भजनलाल सरकार में राज्यमंत्री बने।
ओटाराम देवासी राजस्थान की सिरोही विधानसभा सीट से तीसरी बार विधायक बने हैं. वे पहले वसुंधरा राजे के नेतृत्व वाली पूर्ववर्ती भाजपा सरकार में भी राज्य मंत्री थे. भजनलाल सरकार में भी उन्हें राज्य मंत्री बनाया गया है.
साल 2013 के चुनाव में सिरोही विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी ओटा राम को जीत हासिल हुई थी, और उन्होंने 82098 वोट हासिल किए थे. इस चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार संयम लोढ़ा को 57659 वोट मिल सके थे, और वह 24439 वोटों के अंतर से दूसरे स्थान पर रहे थे.
लेकिन उसके बाद 2018 के विधानसभ चुनाव में निर्दलीय के प्रत्याशी संयम लोढ़ा ने 81272 वोट लेकर जीत दर्ज की थी. उधर, बीजेपी उम्मीदवार ओटाराम देवासी को 71019 वोट हासिल हो सके थे, और वह 10253 वोटों से हार गए थे.
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें