विभिन्न प्रतियोगिता के माध्यम से महिला सशक्तिकरण के बारे में किया जागरूक - JALORE NEWS
![]() |
Program-organized-on-International-Women-s-Day |
अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर हुआ कार्यक्रम का आयोजन - Program organized on International Women's Day
जालोर ( 8 मार्च 2024 ) JALORE NEWS चिकित्सा विभाग की ओर से शुक्रवार को अंतराष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन सीएमएचओ डॉ रमाशंकर भारती, डबल्यएचओ प्रतिनिधि डॉ पंकज सुथार एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ सारिका चौपड़ा के आतिथ्य में किया गया।
कार्यक्रम के दौरान महिलाओं द्वारा रंगोली, चित्रकारी, मेहंदी, भाषण, गीत, नृत्य आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ रमाशंकर भारती ने महिलाओं को सशक्त बनकर समाज की मुख्य धारा से जुड़ने की बात कही साथ ही बालिका शिक्षा के बारे में जानकारी देते हुए विभिन्न क्षेत्र में महिलाओं की सक्रिय भागीदारी के साथ उनके उत्कर्ष कार्यों के बारे में जानकारी दी।
डॉ पंकज सुथार एवं डॉ सारिका चौपड़ा ने बताया कि यदि एक बालिका पढ़ लिख लेती है तो वो अपने परिवार के साथ साथ सम्पूर्ण समाज के विकास में सहयोग करती है। हमारे देश में आदिकाल से नारी शक्ति को पूजनीय माना गया है।
सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन।
कार्यक्रम के दौरान विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन कर प्रतिभागियों को परिष्कृत किया गया।
नृत्य प्रतियोगिता में शहनाज ने प्रथम, पुष्पा ने द्वितीय कुसुम ने तृतीय, भाषण प्रतियोगिता ने संगीता ने प्रथम, काव्य पाठ में कविता ने प्रथम, सुकी ने द्वितीय स्थान, मेहंदी प्रतियोगिता में मनीषा ने प्रथम, फेंटा देवी ने द्वितीय, सुखी देवी ने तृतीय, रंगोली प्रतियोगिता में चंद्रिका ने प्रथम, ममता ने द्वितीय तथा खरगी देवी में तृतीय स्थान, चित्रकारी प्रतियोगिता में हस्तु ने प्रथम, गुड़ियां ने द्वितीय और रमकू देवी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इन प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
इस दौरान जिला पीसीपीएनडीटी समन्वयक शंकर सुथार, जिला कार्यक्रम समन्वयक रमेश पन्नू, इमरान बैग, तगाराम, गणपत लाल सहित कई जन उपस्थित थे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें