सूरतगढ विधायक बनने के बाद प्रथम बार जालोर पधारने पर स्वागत किया - JALORE NEWS
![]() |
Welcomed-on-visiting-Jalore-for-the-first-time-after-becoming-Suratgarh-MLA |
सूरतगढ विधायक बनने के बाद प्रथम बार जालोर पधारने पर स्वागत किया - JALORE NEWS
जालोर ( 8 मार्च 2024 ) माननीय श्री डूंगरराम जी गेदर विधायक सूरतगढ विधायक बनने के बाद प्रथम बार जालोर पधारने पर प्रजापत समाज ने उनका अभिनन्दन किया | श्री गेदर साहब का श्री शिवलाल जी देवड़ा पूर्व पार्षद व समाज के वरिष्ठ पंच ने साफ़ा व श्रीयादे सेवा संस्थान,
जालोर के सचिव किशोर देवड़ा ने माला पहना कर स्वागत किया तत्पश्चात सेवा संस्थान के अध्यक्ष नरपत आर्य, कोषाध्यक्ष कन्हैयालाल मेवाडा,पूर्व अध्यक्ष फूलाराम सियोटा, गलबाराम, महेंद्र राठौड़ एवं अचलाराम देवड़ा, मोहनलाल देवड़ा, जीवाराम पोणेचा आदि ने माला पहनाकर स्वागत किया |
श्री गेदर साहब ने उपस्थित समाज बन्धुओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि गरीब प्रतिभाशाली छात्राओं का समाज को सहयोग करना चाहिए एवं शासन व प्रशासन में भागीदारी सुनिश्चित करने के आवश्यक कदम उठाना चाहिए |
इस अवसर पर पूर्व कोषाधिकारी कानाराम। पोणेचा, प्रतापाराम बडवाल, हितेशमल, खेताराम देवड़ा, पुखराज सियोटा आदि उपस्थित रहें |
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें