बास्केटबॉल प्रतियोगिता में खेलो इंडिया सेन्टर विजेता बना - JALORE NEWS
Khelo-India-Center-became-the-winner-in-basketball-competition |
बास्केटबॉल प्रतियोगिता में खेलो इंडिया सेन्टर विजेता बना - JALORE NEWS
जालौर ( 17 अप्रेल 2024 ) JALORE NEWS जालोर डिस्ट्रिक्ट बास्केटबॉल एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित जिला स्तरीय जूनियर बास्केटबॉल चैंपियनशिप का विधिवत समापन समारोह एम्मानुएल मिशन सीनियर सैकण्डरी स्कूल के बास्केटबॉल ग्राउंड पर सम्पन्न हुआ |
प्राप्त जानकारी के अनुसार जालोर जिला बास्केटबॉल एसोसिएशन के सचिव मून सिंह राठौड़ ने बताया की जिला स्तरीय जूनियर बास्केटबॉल चैंपियनशिप में एसोसिएशन से मान्यता प्राप्त चार बास्केटबॉल के क्लबों ने भाग लिया जिसमे राज क्लब वर्सेज आर्यन क्लब के मध्य मैच खेला गया जिसमे आर्यन क्लब ने राज क्लब को 34-10 अंकों के स्कोर से हराया खेलो इंडिया सेन्टर ने आंजना क्लब आहोर के मध्य खेला गया मैच में खेलो इंडिया सेंटर विजेता रहा फाइनल मैच आर्यन क्लब वर्सेज खेलो इण्डिया सेंटर के मध्य आयोजित हुआ जिसमे खेलो इण्डिया सेंटर विजेता रहा |
समापन समारोह के मुख्य अतिथि राजस्थान राज्य ओलिंपिक एसोसिएशन के सयुंक्त सचिव लाल सिंह सांखला ने खिलाडियों को सम्बोधित करते हुए ओलिंपिक के तीन सिटियस-अल्टियस-फोर्टियस आदर्श वाक्य पर विस्तार से प्रकाश डाला तथा अनुशासन समय की पाबंदी नियमित अभ्यास प्रशिक्षकों के प्रति समर्पण की भावना ही आदर्श नागरिक बनने में मददगार बनती हैं |
समापन समारोह की अध्यक्षता करते हुए एम्मानुएल मिशन सीनियर सैकण्डरी स्कूल के प्राचार्य सूर्यवीर सिंह वाघेला ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा की खेल से संस्कृति और शिक्षा को बढ़ावा मिलता हैं खेलों के नियमित आयोजन से खिलाडियों में भाईचारा नैतिकता एवं शारीरिक मानसिक क्षमताओं का विकास होता हैं तथा विधालय प्रांगण में प्रतियोगिता आयोजित करवाने पर बॉस्केटबॉल संघ आभार प्रकट किया | प्रतियोगिता क सफल संचालन के दौरान सजन कुमार शारीरिक शिक्षक एवं हेमंत सांखला ने रेफरी की भूमिका का निर्वहन किया तथा खिलाडियों को पुरस्कार की व्यवस्था खेलो इण्डिया सेण्टर जालोर के बॉस्केटबॉल प्रशिक्षक इमरान खान द्वारा की गयी अन्तः में जालोर जिला बॉस्केटबॉल संघ के सचिव मून सिंह राठौड़ ने सभी का आभार प्रकट किया .
JALORE NEWSwa.me/918239224440
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें