जालौर सिरोही संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी गहलोत ने लांच किया वचन पत्र- RANIWARA NEWS
Raniwada-MLA-Dewasi-also-appealed-to-vote-in-favor-of-Congress |
रानीवाड़ा विधायक देवासी ने भी कांग्रेस हित में मतदान की अपील - Raniwada MLA Dewasi also appealed to vote in favor of Congress
पत्रकार - टीकम पाल रानीवाड़ा
रानीवाड़ा ( 17 अप्रेल 2024 ) RANIWARA NEWS राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत जालोर-सिरोही लोकसभा सीट से चुनावी मैदान में है ! इस सीट पर उनकी टक्कर भाजपा के जमीनी नेता लुंबाराम चौधरी से हैं ! जालोर से वैभव को जिताने के लिए गहलोत खेमा लगातार वहां कैंप कर रहा है ! वहीं बुधवार को कांग्रेस प्रत्याशी वैभव गहलोत ने चुनावी वचनपत्रों का विमोचन किया
वचनपत्रों के विमोचन के वक्त मिडिया से रूबरू होकर कांग्रेस प्रत्याशी गहलोत ने कहा कि कांग्रेस सरकार जनकल्याण और विकास की राजनीति में विश्वास रखती है ! पिछली कांग्रेस सरकार में जिस तरह की जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित की गईं, वह देश-दुनिया में एक नजीर बनीं , उन्होंने कहा कि भाजपा की केंद्र सरकार और स्थानीय भाजपा सांसदों की उपेक्षा के कारण ही जालोर, सांचौर, सिरोही जिला पिछड़ा हुआ है ! आज भी यहां बुनियादी विकास की जरूरतें जैसे ट्रेन, सड़क, पानी, बिजली, रोजगार आदि की समस्याएं हैं ! उन्होंने कहा कि हम वही वादे करते हैं जो हम पूरा कर सकें !
उन्होंने कहा कि मेनिफेस्टो के वादों को पूरा करने का काम अगर किसी सरकार ने किया तो वह सिर्फ राजस्थान की कांग्रेस सरकार है ! वहीं रानीवाड़ा कांग्रेस विधायक रतन देवासी ने भी अपने संबोधन में कहा कि लोकतंत्र में विकास व विकसित भारत के निर्माण हेतु कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने का सुझाव दिया ! उन्होंने महंगाई से राहत के लिए, अच्छी योजनाओं को लाने और क्षेत्र के विकास के लिए कांग्रेस को वोट देने की अपील की ! इस दौरान काफी संख्या में जनप्रतिनिधि व कांग्रेस कार्यकर्ता भी मौजूद थे!
हर छोटी-बड़ी खबर सबसे पहले देखने हेतु वाट्स एप करें !
7357580155
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें