सावधान : साइबर ठगी को लेकर साइबर पुलिस ने आमजनता से अपिल किया - JALORE NEWS
Cyber-police-appealed-to-the-general-public-regarding-cyber-fraud |
सावधान: साइबर ठगी को लेकर साइबर पुलिस ने आमजनता से अपिल किया - JALORE NEWS
जालोर ( 25 मई 2024 ) JALORE NEWS साइबर फ्राॅड हमेशा आपके बैंक खातों पर पैनी नजर रखते हैं। आपकी एक छोटी सी भूप और आपका अकाउंट खाली। जीं हां पिछले कुछ सालों में बैंक फ्रॉड के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी देखने को मिली है। इसकी वजह ज्यादातर लोग आज के दौर में अपना बैंकिंग से जुड़ा काम ऑनलाइन ही करते हैं।
ऐसे में साइबर अपराधी भी इसका फायदा उठा रहे हैं। साइबर ठगी करने वाले ठग अब आपके ईमेल को भी फ्राॅड का नया तरीका बना रहे हैं। मेल पर आये मैसेज को क्लिक करते ही ठग आपका बैंक बैलेंस का खाली कर देंगेे।
देश में साइबर फ्रॉड के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. मामलों में किस तरह से तेजी आ रही है, इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि पिछले एक साल में https://cybercrime.gov.in/ पर लाख से अधिक शिकायतें दर्ज कराई गईं और हजार एफआईआर दर्ज की गईं. लगातार बढ़ रहे मामलों से आपको भी सतर्क रहने की जरूरत है. डिजिटल दुनिया के इस दौर में बदलते समय के साथ ठगी के तरीके भी बदलते जा रहे हैं. एक ओर देश में डिजिटल तरीके से लेन-देन बढ़ रहा है ।
गौरतलब हैं कि साइबर ठगी के अधिकतर मामले फोन पर आने वाले मैसेज या फिर ठगो के काॅल से होता हैं। आमतौर पर लोग फोन पर एक एसएमएस खोलकर क्लिक करते हैं या फोन उठाते हैं और कुछ मिनटों में ही उनका बैंक अकाउंट साफ हो जाता है। इसलिए बैंक फ्रॉड के तरीकों को पहचानाना और उससे सतर्क रहना बहुत जरूरी हो गया है।
साइबर ठगो ने ठगी का एक नया तरीका अख्तियार किया हैं। जिसमें आजकल साइबर ठग स्पियर फिशिंग का इस्तेतमाल कर रहे है। ऐसे ही रोजाना जालोर जिले में अनेक मामले सामने आए हैं । और आ रहा है साइबर के मामले सामने आने के बाद में जालौर साइबर ने जालोर की जनता से अपील किया गया है।
- अपील-
श्री ज्ञान चन्द्र यादव, पुलिस अधीक्षक जालोर द्वारा आमजन से अपील की जाती है कि दो-तीन दिन से जिले में साईबर ढगो द्वारा जिले में पदस्थापित पुलिस अधिकारियों/अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के नाम से साईबर ठगी के नये तरीके उपयोग में लेकर अपराधिक प्रकरणो/अन्य राजकार्य में फायदा पहुंचाने हेतु बैंक खातो में रूपयो जमा करवाने हेतु कॉल किये जा रहे है, ऐसे फर्जी कॉल आने पर तुरन्त सम्बन्धित वृताधिकारी, थानाधिकारी, बीट कानि. से सम्र्पक करे, अन्यथा आपके साथ साईबर ठगी हो सकती है। किसी भी प्रकार से राशि बैंक खाते में नहीं डाले तथा ना ही ओ.टी.पी. बतावे।
कोई भी पुलिस अधिकारी/प्रशासनिक अधिकारी मोबाईल कॉल के जरिये अपराधिक प्रकरणो में आपसे अनुसंधान नहीं कर सकता अगर अनुसंधान में किसी गवाह या अप्राार्थीगण से अनुसंधान किया जाना होता है तो जरिये नोटिस/तेहरिर ही अनुसंधान हेतु उपस्थित होने के लिए लिखा जाता है, नाही कोई अधिकारी जरिये टेलीफोन वार्ता के राजकार्य को अंजाम दे सकता है। आपके पास अनुसंधान अधिकारी/प्रशासनिक अधिकारी के नाम से कोई भी फर्जी कॉल आता है तो किसी भी खाते में रूपयो जमा नहीं करें तथा सम्बन्धित बीट कानि. या सम्बन्धित थाने के थानाधिकारी से सम्पर्क करें। अपराधिक प्रकरणो में अनुसंधान हेतु जरिये नोटिस/तेहरिर सूचित करने पर अनुसंधान हेतु उपस्थित होवें।
अपील-
श्री ज्ञान चन्द्र यादव, पुलिस अधीक्षक जालोर द्वारा आमजन से वर्तमान समय में चल रही तेज गर्मी/ताप की लहर (लू) के बचाव हेतु अपील की जाती है कि-
1- एसी/कूलर से निकलकर सीधे धूप के प्रभाव में नहीं जावे ताकि हीट स्ट्रोक से बचा जा सकें।
2- कोई भी व्यक्ति बाहर धूप से घर में आकर तुरन्त फिज का ठंडा पानी या किसी अन्य पेयजल का सेवन नहीं करे।
3- दोहपर की धूप में अति आवश्यक कार्य होने पर ही बाहर निकले एवं छतरी का प्रयोग करें।
4- लू से बचने के लिए नीबूं पानी, नारियल पानी, ईमली का उपयोग करते हुए दिन में अधिक से अधिक पानी का सेवन करें।
5- गर्मी में खुले में बिकने वाली चीजो या टंकियो का पानी पीने से बचे, पोष्टिक व शुद्ध खान पान करे व शीतल जल का उपयोग करें।
6- गर्मी के मौसम में गलती से भी खाली पेट घर से नहीं निकले तथा हल्के रंग के ढीले व सूती कपड़े पहने।
7- जिले के भामाशाहो से अपील की जाती है, कि गर्मी को देखते हुए राहगीरो के लिए शीतल पेय एवं छांव की व्यवस्थाा की जावे ताकि लोग गर्मी से निजात पा सकें।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें