रेखाकुमारी सुन्देशा ने 90.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर किया नाम रोशन - BHINMAL NEWS
Rekha-Kumari-Sundesha-brought-laurels-to-her-name-by-scoring-90.60-percent-marks |
रेखाकुमारी सुन्देशा ने 90.60 प्रतिशत अंक प्राप्त कर किया नाम रोशन - BHINMAL NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 20 मई 2024 ) BHINMAL NEWS निकटवर्ती धानसा गाँव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में अध्ययनरत रेखाकुमारी सुंदेशा पुत्री कलाराम सुंदेशा ने कक्षा 12 वीं कला वर्ग में 90.60 प्रतिशत प्राप्त कर धानसा क्षेत्र में प्रथम स्थान प्राप्त कर माता-पिता का नाम रोशन किया है। रेखा कुमारी की प्रारंभिक शिक्षा सरस्वती विद्या मंदिर माध्यमिक विद्यालय धानसा में हुई। रेखाकुमारी किसान परिवार से आती है तथा विद्यालय समय के अलावा खेती के कार्यों में सहयोग करते हुए भी नियमित अध्ययन कर रेखाकुमारी ने सफलता हासिल की है।
मीडिया प्रभारी माणकमल भंडारी ने बताया कि रेखाकुमारी ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता व अपने गुरुजनों को दिया है। धानसा क्षेत्र में द्वितीय स्थान वैजन्तिकाकंवर चम्पावत ने 90.40 प्रतिशत अंकों के साथ प्राप्त किया । वहीं तृतीय स्थान पर 88.20 प्रतिशत अंकों के साथ ज्योतिकंवर चम्पावत रही।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें