परिवार नियोजन के संबंध में सिकवाड़ा एएनएम ने ग्रामीणों को किया प्रेरित एक पुरुष ने करवाई नसबंदी
Sikwara-ANM-inspired-the-villagers-regarding-family-planning-a-man-got-sterilized |
परिवार नियोजन के संबंध में सिकवाड़ा एएनएम ने ग्रामीणों को किया प्रेरित एक पुरुष ने करवाई नसबंदी
जसवंतपुरा ( 30 मई 2024 ) जसवंतपुरा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा परिवार नियोजन में पुरुषों की भागीदारी बढ़ाने के लिए विभिन्न जागरुकता गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसमें एएनएम एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा पुरुषों को परिवार नियोजन के महत्व व फायदे से अवगत कराकर परिवार नियोजन के लिए पुरुष नसबंदी कराने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. प्रशांत सेन ने बताया कि परिवार नियोजन में पुरुषों को भागीदारी बढ़ाने के लिए विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कर पुरुषों को पुरुष नसबंदी के लिए प्रेरित करने के प्रयास जारी है। इसके तहत एएनएम परामर्शदाता व आशा सहयोगिनी द्वारा अपने क्षेत्र के योग्य दंपतियो का सर्वे कर उन्हें परिवार नियोजन के लिए जागरूक किया जा रहा है। परिवार नियोजन के लिए पुरुष नसबंदी पर फैली भ्रांतियों भ्रम व अंधविश्वासों को दूर कर पुरुष नसबंदी के लाभा से अवगत कराकर पुरुष नसबंदी कराने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
इसी संदर्भ में सिकवाडा एएनएम सविता परमार द्वारा सिकवाड़ा क्षेत्र में पुरुष नसबंदी के प्रति फैली भ्रांतियों को दूर करने के लिए नियमित प्रयास किए जा रहे थे जिससे प्रेरित होकर उस क्षेत्र के एक पुरुष ने नसबंदी करवाई। नसबंदी के पश्चात पुरुष पूर्णतया स्वस्थ है और उसके मन में पुरुष नसबंदी के प्रति जो भ्रांतियां थी वो भी दूर हो गई।
बीसीएमओ डॉ प्रशांत के द्वारा महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता सविता परमार के प्रयास की सराहना की गई। उन्होंने बताया कि पुरुष नसबंदी के संबंध में समाज में जागरुकता लाना एवं जनसंख्या स्थिरीकरण में पुरुषों की भागीदारी बढ़ाना बेहद जरूरी हैं। अज्ञानता और भ्रांतियों के चलते बहुत से पुरुष नसबंदी से कतराते है। स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा उचित परामर्श और प्रेरित कर उनकी शंकाओं को दूर कर परिवार नियोजन में पुरुषों को भागीदारी बढ़ाई जा रही है।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें