12.17 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक बरामद और 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार - BHINMAL NEWS
12.17-grams-of-illegal-drug-smack-recovered-and-01-accused-arrested |
12.17 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक बरामद और 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार - BHINMAL NEWS
भीनमाल ( 12 मई 2024 ) BHINMAL NEWS जालौर के निर्देशानुसार जिले में अवैध मादक पदार्थ तस्करी की रोकथाम एवं तस्करों की धरपक्कड हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए दिनांक 11.05.2024 को पुलिस थाना भीनमाल द्वारा बड़ी कार्रवाई करते हुए 13.56 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक होना पाया गया, जिसको थैली से बाहर निकालकर वजन करने पर उक्त मादक पदार्थ 12.17 ग्राम स्मैक को बरामद कर मुलजिम महेन्द्र कुमार को गिरफ्तार किया गया।
भीनमाल पुलिस थानाधिकारी बाबुलाल जांगिड ने बताया कि श्री ज्ञानचन्द्र यादव जिला पुलिस अधीक्षक जालौर के निर्देशानुसार जिले में अवैध मादक पदार्थ तस्करी की रोकथाम एवं तस्करों की धरपक्कड हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत श्री रामेश्वरलाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जालौर एवं श्री अन्नराजसिंह राजपुरोहित वृताधिकारी वृत भीनमाल के सुपरविजन में श्री बाबुलाल जांगिड पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी के नेतृत्व में दिनांक 11.05.2024 को श्री तेजाराम उनि मय जाब्ता द्वारा सरहद पुनासा से दांतीवास जाने वाली डामर सड़क पर दौराने नाकाबंदी एक व्यक्ति पैदल पैदल पुनासा की तरफ से आता हुआ दिखायी दिया। वह पुलिस जाब्ता को देखकर हड़बड़ाने लगा।
जिसको पुलिस जाब्ता द्वारा दस्तयाब कर नाम पता पुछने पर हड़बड़ाते हुए अपना नाम महेन्द्र कुमार पुत्र छोगाराम उम्र 26 साल जाति कलबी निवासी पमाणा पुलिस थाना झाब होना बताया। जिसकी तलाशी लेने पर प्लास्टिक की थैली सहित 13.56 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक होना पाया गया, जिसको थैली से बाहर निकालकर वजन करने पर उक्त मादक पदार्थ 12.17 ग्राम स्मैक को बरामद कर मुलजिम महेन्द्र कुमार को गिरफ्तार किया गया।
मुलजिम के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण पंजिबद्ध कर अन्वेषण श्री कमलकिशोर निपु थानाधिकारी पुलिस थाना रामसीन द्वारा किया जा रहा है।
पुलिस टीमः
01. श्री तेजाराम उनिपु प्रभारी पुनासा चौकी, भीनमाल,
02. श्री बाबुराम कानि 936,
03. श्री प्रकाश भादू कानि 221,
04. श्री प्रकाश कानि 277 पुलिस थाना भीनमाल।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें