अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने किया मिशन स्वस्थ बचपन पोस्टर का विमोचन - JALORE NEWS
![]() |
Special-vaccination-campaign-will-run-from-4th-to-11th-July |
4 से 11 जुलाई तक चलेगा विशेष टीकाकरण अभियान - Special vaccination campaign will run from 4th to 11th July
जालोर ( 2 जुलाई 2024 ) JALORE NEWS जिला प्रशासन व चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से 9 माह से 5 वर्ष तक के टीकाकरण से वंचित रहे बच्चो के टीकाकरण के लिए मिशन स्वस्थ बचपन विशेष अभियान 4 जुलाई से 11 जुलाई 2024 तक चलाया जायेगा | इसी संदर्भ में अतिरिक्त जिला कलेक्टर शिवचरण मीणा द्वारा मिशन स्वस्थ बचपन के पोस्टर का विमोचन किया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ रमाशंकर भारती ने बताया कि जिला कलेक्टर पूजा पार्थ के निर्देशानुसार जिले में टीकाकरण से वंचित बच्चो को पूर्णतया टीकाकृत करने के लिए जिले में मिशन स्वस्थ बचपन विशेष अभियान 4 जुलाई से 11 जुलाई 2024 तक चलाया जाएगा । जिसमे जिले में टीकाकरण से वंचित बच्चो की गांव अनुसार ड्यू लिस्ट बनाकर विशेष टीकाकरण सत्र आयोजित कर उन बच्चो का टीकाकरण किया जायेगा एवम् अभियान का मुख्य उद्देश्य मिजल्स 1 तथा मिजल्स 2 से वंचित रहे बच्चो का टीकाकरण 95 प्रतिशत से अधिक कर जिले को मिजल्स रुबेला से उन्मूलन किया जाना है।
इस अवसर पर डबल्यूएचओ प्रतिनिधि डॉ अनिता चौहान, शहरी कार्यक्रम प्रबंधक हरफूल घिंटाला समेत कई जन उपस्थित रहें।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें