विश्व आदिवासी दिवस धूमधाम से मनाया - BHINMAL NEWS
World-Tribal-Day-celebrated-with-great-pomp |
विश्व आदिवासी दिवस धूमधाम से मनाया - BHINMAL NEWS
पत्रकार भरत गुलशन दांतीवास
भीनमाल ( 9 अगस्त 2024 ) BHINMAL NEWS भीनमाल के निकटवर्ती दातीवास गांव मे आज विश्व आदिवासी दिवस समारोह में सर्व प्रथम राणा पुंजा भील जी बिरसा मुंडा जी बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर को मालाएं ओर दिव्प प्रज्वल करके आयोजन की सुभांरम किया फिर राणा पुंजा उध्यान संस्थान दांतीवास में विश्व आदिवासी दिवस के उपलक्ष में प्रकृति को बढ़ावा देने के लिए सरपंच प्रतिनिधि विजय कुमार जी द्वारा पेड़ पौधे लगा कर रैली को हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया
रैली शांति पूर्ण तरीके से फिर सभा स्थल पहुंची और सरपंच मोहदय मंजु देवी भील द्वारा आदिवासी दिवस के उपलक्ष में 2024 में अच्छे अंक प्राप्त करने वाले बच्चों को सम्मानित किया जिसमें कक्षा B.A.C कक्षा B.A.Fainl कक्षा 12 कक्षा 10 व कक्षा 8 वी में अच्छे अंक वालों छात्र छात्राओं को मुंमैंटो देकर सम्मानित किया
जिसमें समस्त भील समाज दांतीवास ओर राणा पुंजा उध्यान संस्थान दांतीवास की पुरी टीम व बड़े बुजुर्गण कर्मचारी बंधु युवा साथी मौजूद रहे ओर इस आयोजन को सफल बनाया गया है।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें