बड़गांव कस्बे में मनाया विश्व आदिवासी दिवस:समाज के लोगों ने निकाली पैदल रैली - RANIWARA NEWS
![]() |
Bargaon-Thakur-Rawat-Manvendra-Singh-Ji-contributed-Rs-51000-for-help |
बड़गांव ठाकुर रावत मानवेन्द्र सिंह जी ने सहायतार्थ 51000 रुपए का किया सहयोग - Bargaon Thakur Rawat Manvendra Singh Ji contributed Rs. 51000 for help
रानीवाड़ा ( 9 अगस्त 2024 ) उपखंड क्षेत्र के निकटवर्ती बड़गांव कस्बे में शुक्रवार को विश्व आदिवासी दिवस मनाया गया। वही रानीवाड़ा ब्लॉक सहित आसपास के गांवों के लोगों की ओर से शहर में सामूहिक रूप से लाउड स्पीकर के माध्यम से आदिवासी गानों के साथ पैदल रैली निकालकर दिवस मनाया गया। जिसमें संभाग व अन्य राज्य भर से कई वक्ताओं और समाजसेवी लोगों ने भाग लिया।
इस दौरान आदिवासी भील समाज के ब्लॉक अध्यक्ष भंवरलाल भील ने अपने उद्बोधन बताया कि पर्यावरण संरक्षण, उसके संवर्धन, जल जंगल जमीन के संरक्षण में आदिवासी समुदाय का कोई सानी नहीं हैं। अपनी विशिष्ट पहचान, संस्कृति, वेशभूषा व प्रकृति पूजक के रूप में अलग पहचान रखने वाला समुदाय इस धरा को, इस मानव वासित घर को बचाने में अग्रणी रहा हैं। वहीं युवा नेता जयेश राणा ने अपने उद्बोधन में बताया कि जनजातियों ने अपनी स्वतंत्रता को हमेशा से बरकरार रखा है और अलग संस्कृति को बनाए रखने के लिए वे आमतौर पर जंगलों, पहाड़ियों, रेगिस्तानों और मुश्किल स्थानों में रहते थे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बड़गांव ठाकुर रावत मानवेन्द्र सिंह जी ने सहायतार्थ 51000 रूपये की आदिवासी समुदाय विकास में सहयोग के रूप में भेंट किए ! इस दौरान चप्पे चप्पे पर पुलिस जाब्ता भी मौजूद रहा ! वहीं शांति पूर्वक कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया !
इस दौरान बड़गांव ठाकुर रावत मानवेन्द्र सिंह जी देवड़ा,महंत लेहरा राम जी डुंगरी ,उप प्राचार्य अर्जुन राम , थानाधिकारी दीप सिंह, क्षेत्रीय वन अधिकारी धर्मवीर मील, सब इंस्पेक्टर राजू सिंह, आदिवासी भील समाज ब्लॉक अध्यक्ष भंवरलाल भील , महिला वक्ता जया सोनवने महाराष्ट्र जलगांव ,युवा नेता जयेश राणा, हरीश कुमार रोड़ा, अमृत राणा मेडक कला, जसपाल राणा सहित हजारों की संख्या में आदिवासी समुदाय के अन्य लोग भी मौजूद थे !
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें