धूमधाम से मनाया गया तीज त्यौहार - JALORE NEWS
Teej-festival-celebrated-with-great-pomp |
धूमधाम से मनाया गया तीज त्यौहार - JALORE NEWS
दिल्ली ( 9 अगस्त 2024 ) वांछित फाउंडेशन, दिल्ली द्वारा अलीपुर पार्क मे सावन की हरियाली तीज का त्यौहार मनाया गया l गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी वांछित फाउंडेशन, दिल्ली द्वारा अलीपुर पार्क में सावन की हरियाली तीज का त्यौहार 08/08/2024 को सायकाल 05 बजे आयोजित किया गया l
कार्यक्रम में वांछित फाउंडेशन दिल्ली की नारी शक्ति ने सावन के मधुर संगीत के साथ कार्यक्रम की शुरूआत की ll वांछित फाउंडेशन की संस्थापिका एवम् राष्ट्रीय अध्यक्षा श्रीमती सुनीता मेहरोत्रा ने पार्क में उपस्थित सभी सम्मानित नारी शक्ति को संबोधित करते हुए हरियाली तीज के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह त्यौहार दंपतियों के जीवन में प्रेम और त्याग में वृद्धि करेगा l साथ ही उन्होंने नारी शक्ति को हरियाली तीज पर्व पर सभी को घेवर सावन के प्रसाद के रूप में वितरित किया गया।नारी शक्ति को मेंहदी लगवाई, साथ ही झूला झूलने की प्रयाप्त व्यवस्था की गई l कार्यकम के पश्चात् जल पान की व्यवस्था थी। श्रीमती सुनीता मेहरोत्रा ने नारी शक्ति को हरियाली तीज की हार्दिक शुभकामनाएं एवम् बधाई दी l
वांछित फाउंडेशन दिल्ली महिला समस्त टीम उपस्थित रही जिसमे श्रीमती बबली मान, श्रीमती सरोज नेगी, श्रीमती विजय भारद्वाज, श्रीमती पूनम, श्रीमती मीना, श्रीमती दीपिका, श्रीमती सरोज, श्रीमती रूबी त्यागी मुख्य भूमिका मे उपस्थित रही l
श्रीमती सुनीता मेहरोत्रा ने अलीपुर की टीम को इतना अच्छा कार्यक्रम इतने सुचारू रूप से कराने पर शुभकामनाएं दी।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें