श्री निर्मल प्रकाश सुरा बने अटल भाजपा सहयोगी मंच के प्रदेश संगठन महामंत्री - JALORE NEWS
![]() |
Shri-Nirmal-Prakash-Sura-became-the-State-Organization-General-Secretary-of-Atal-BJP-Sahayogi-Manch |
श्री निर्मल प्रकाश सुरा बने अटल भाजपा सहयोगी मंच के प्रदेश संगठन महामंत्री - JALORE NEWS
अलवर ( 19 सितंबर 2024 ) देश सेवा के प्रति अपने समर्पण और निष्ठा के लिए पहचाने जाने वाले श्री निर्मल प्रकाश सुरा को अटल भाजपा सहयोगी मंच के राजस्थान प्रदेश संगठन महामंत्री पद पर नियुक्त किया गया है। यह महत्वपूर्ण नियुक्ति मंच के संस्थापक और राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री वेद पाण्डेय जी के आदेश और राष्ट्रीय नियुक्ति प्रभारी श्री सौरभ दास जी की सम्मति से की गई है।
श्री सुरा की नियुक्ति का उद्देश्य मंच के संगठनात्मक ढांचे को सशक्त बनाना और प्रदेश में संगठन की गतिविधियों को और अधिक प्रभावी रूप से संचालित करना है। संगठन ने आशा व्यक्त की है कि श्री सुरा इस नए पद की गरिमा को बनाए रखते हुए मंच के नियमों का पालन करेंगे और मंच की गोपनीयता को संरक्षित रखेंगे। यह नियुक्ति एक वर्ष के लिए मान्य रहेगी, जो तुरंत प्रभाव से लागू होगी।
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष श्री पवन कुमार पुनिया ने कहा, "श्री निर्मल प्रकाश सुरा की नियुक्ति संगठन के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है, जो संगठन को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगी। हम उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं और विश्वास है कि उनके नेतृत्व में संगठन मजबूत होगा।"
श्री वेद पाण्डेय, राष्ट्रीय अध्यक्ष, अटल भाजपा सहयोगी मंच ने भी श्री सुरा की नियुक्ति पर खुशी जाहिर की और उनके कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दीं।
(( JALORE NEWS : निचे दिए गए लिंक पर क्लीक करे देखिए वीडियो -👇 👇https://youtu.be/2ZVi84Einoc?feature=shared
👆👆👆
ऐसी ही अनेक खबर देखने और सुनने के लिए जालोर न्यूज़ को ज्यादा से ज्यादा लाइक शेयर कमेन्ट ओर शेयर जरुर करें धन्यवाद ))
संगठन ने यह भी कहा कि श्री सुरा अपने पद की जिम्मेदारियों का निर्वहन पूरी निष्ठा और लगन से करेंगे और संगठन के उद्देश्यों को साकार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।
हमारी शुभकामनाएं श्री सुरा के साथ हैं, और हम उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें