ग्रेजुएट भी ले रहे राज मिस्त्री का प्रशिक्षण , हुनर से होगा देश का नवनिर्माण : सोलंकी - JALORE NEWS
![]() |
16th-mason-training-completed-in-Jalore |
जालौर में 16 वां राज मिस्त्री प्रशिक्षण सम्पन्न - 16th mason training completed in Jalore
पत्रकार टीकमाराम भाटी भीनमाल
जालोर ( 5 अक्टूबर 2024 ) JALORE NEWS स्थानीय सामतीपुरा रोड स्थित बालाजी महाविद्यालय में पीएम विश्वकर्मा योजना में पंजीकृत युवाओं का सात दिवसीय कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन हुआ।
प्रशिक्षक छगनलाल सोलंकी ने बताया की यह प्रशिक्षण अस्त्रकारों के लिए उन्नति के नये अवसर प्रदान करेगा। उन्होंने बताया की पीएम विश्वकर्मा योजना में प्रशिक्षण प्राप्त युवा अपने हुनर से देश का नवनिर्माण करेगा।
मिडिया प्रभारी टीकमाराम भाटी ने राज मिस्त्रीयों को सम्बोधित करते हुए कहा की इस प्रकार के प्रशिक्षण से लाभान्वित भाई बहनों को 3 लाख रूपये तक का बिना गारण्टी ऋण मिलेगा, साथ ही सरकार द्वारा 15 हजार रूपये तक का टूलकिट भी प्रदान किया जायेगा।
नवाब मलीक ने बताया की बालाजी महाविद्यालय जालोर में 16 वा प्रशिक्षण कार्यक्रम का आज समापन हुआ, इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में करीब 450 से भी अधिक राज मिस्त्रीयों को ट्रेंड किया जा चूका हैं।
ग्रेजुएट भी ले रहे राज मिस्त्री का प्रशिक्षण
प्रशिक्षक छगनलाल सोलंकी ने बताया की पीएम विश्वकर्मा योजना में ग्रेजुएट एवं पोस्ट ग्रेजुएट व्यक्ति भी राज मिस्त्री का प्रशिक्षण ले रहे हैं, इस सेंटर पर राजमिस्त्री को ईंट से दीवार जोड़ने, ढलाई करने, सरिया बांधने, कटिंग करने, मापी करने, पीलर खड़ा करने जैसे कई कामों की जानकारी दी जा रही हैं। पहले दिन राज मिस्त्रियों को सुरक्षा कवच के साथ कार्य करने की नसीहत दी।
इनकी रही उपस्थिति-
इस अवसर पर वीक्षक मनोज कुमार, देव स्वामी, ऋतु दवे, कविता माली, इस्तियाक अली, रामसिंह, रमेश कुमार, प्रेमाराम, गनी मोहमद, हरीश कुमार, छगनाराम, बीजाराम, नारणाराम, प्रेमाराम, मोडाराम, मसराराम, वस्तराम, जामताराम, सुजाराम, घेवाराम व प्रवीण कुमार सहित कई व्यक्ति उपस्थित रहे।
चाय, नास्ते व भोजन की व्यवस्था नहीं होने से हो रही परेशानी
राजमिस्त्री रमेश कुमार ने बताया की प्रशिक्षण कार्यक्रम में चाय नास्ता ओर भोजन की सुविधा उपलब्ध नही होने के कारण तथा महाविद्यालय जालौर कस्बे से 3 किमी बाहर होने को वज़ह से काफ़ी परेशानी उठानी पड़ रही हैं। प्रशिक्षण सेंटर के कार्मिकों का कहना हैं की प्रशिक्षण कार्यक्रम आवासीय नहीं होने की वज़ह से इस प्रकार की परेशानी हो रही हैं।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें