जवाई नदी जालोर के लिए जीवनदान और जवाई नदी में पानी छोडने को लेकर लिखा पत्र - भाजपा जिलाध्यक्ष श्रवणसिंह राव बोरली
BJP-District-President६Shravan-Singh-Rao-Borli-wrote-a-letter-to-the-Chief-Minister |
भाजपा जिलाध्यक्ष श्रवणसिंह राव बोरली ने लिखा मुख्यमंत्री को पत्र - BJP District President Shravan Singh Rao Borli wrote a letter to the Chief Minister
जालोर ( 5 अक्टूबर 2024 ) JALORE NEWS भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष श्रवणसिंह राव बोरली ने रविवार को राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को पत्र लिखकर, जालोर जिले में गिरते हुए भूजल स्तर में वृद्धि को लेकर पत्र लिखा।
उन्होनें पत्र में बताया की जालोर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में भूजल स्तर निरंतर गिरता जा रहा है, जिससे क्षेत्र के किसानों एवं आमजन को पानी की गंभीर समस्या का सामना करना पडता हैं। गर्मी के मौसम में जल संकट और भी विकराल हो जाता है, जिससे फसल उत्पादन एवं पीने के पानी की कमी बढ़ जाती है।
उन्होने लिखा की जालोर जिले में भूजल स्तर की इस कमी को सुधारने के लिए जवाई बांध से पेयजल हेतु पानी के अतिरिक्त पानी को जवाई नदी में छोड़ा जाए, जिससे न केवल भूजल स्तर में वृद्धि होगी, बल्कि जालोर जिले के किसानों को राहत भी मिलेगी। यह कदम न केवल कृषि उत्पादकता को बढ़ाने में सहायक होगा, बल्कि पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण कदम होगा।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें