आकोली कि सीनियर सेकंडरी स्कूल मे बच्चो के ठंडे पानी लिए लगा फ्रीज व आरो प्लान्ट - JALORE NEWS
![]() |
Freezer-and-RO-plant-installed-in-Akoli-Senior-Secondary-School-for-providing-cold-water-to-children |
आकोली कि सीनियर सेकंडरी स्कूल मे बच्चो के ठंडे पानी लिए लगा फ्रीज व आरो प्लान्ट - JALORE NEWS
पत्रकार श्रवण कुमार ओड़ जालोर
जालौर ( 28 अप्रैल 2025 ) JALORE NEWS आकोली कि शकुन्तला देवी रतनचन्दज खिवेचरा सीनियर सेकेंडरी स्कूल मे भामाशाह जितेन्द्र कुमार जैन ने बच्चो के ठंडे पानी पीने के लिए लगवाया फ्रीज एवंम पानी कि शुद्घता के लिए लगा
आरो प्लान्ट पंचायत शिक्षक पूरणसिंह काबावत ने बताया कि स्कूल मे पिछले एक साल से ठंडे पानी एवंम पानी कि शुद्घता के लिए कोई व्यवस्था नही होने से स्कूल बच्चे एवंम स्टाफ नल का गर्म पानी पीने के लिए मजबूर थे और इस गर्मी मे तो ऐसा गर्म पानी पीना तो जी का जंजाल बना हुआ था क्योंकि भामाशाह ईन्द्र कुमार सुथार व प्रकाश कुमार सुथार द्वारा बनाई गई प्याऊ का सिस्टम खराब होने से प्याऊ नकारा साबित हो रही थी तब आकोली के स्टाफगणो ने स्कूल के नवनिर्माता भामाशाह जितेन्द्र कुमार जैन से स्कूल मे बच्चो के ठंडे पानी पीने के लिए एक फ्रीज कि मांग कि गई ।
जिस पर जितेन्द्र कुमार जैन ने निसंकोच एक लाख कि लागत से 132 लीटर का फ्रीज व आरो मशीन का उसी समय ऑर्डर दे दिया जिसको आज स्कूल मे विधि विधान से स्थापित कर दिया जिसकी गांव के चारो ओर भामाशाह कि प्रशंसा हो रही है एवंम स्कूल के बच्चे ठंडा पानी पाकर खुशी के मारे गदगद हो रहे है। इस इस पुन्य कार्य के लिए विधालय परिवार कि ओर से उप प्रधानाचार्य मुकेश कुमार चौधरी ने भामाशाह को धन्यवाद ज्ञापित किया ।
इस अवसर पर मुकेश कुमार चौधरी उप प्रधानाचार्य,नोपाराम गर्ग,कविता तिवारी,गुमानमल मेघवाल प्राध्यापक ,अध्यापक शैतानसिंह काबावत,जयन्तिलाल मेघवाल,नीरज कुमार मेघवाल,मांगीलाल मेघवाल,सुकाराम मेघवाल,महेन्द्रकुमार राणा ,पुजा मीणा हनिफ मोहम्मद,पंचायत शिक्षक पूरणसिंह काबावत रणजीत कुमार टेलर एलडीसी,गिरधारीलाल चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी सहित समस्त स्टाफ मौजूद था।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें