दादाल गांव में बीएसपी का सेक्टर स्तरीय सम्मेलन, केंद्रीय समन्वयक सीपी सिंह बोले– पार्टी नहीं, सामाजिक-आर्थिक मुक्ति का आंदोलन है - JALORE NEWS
![]() |
BSP-s-sector-level-conference-in-Dadal-village |
दादाल गांव में बीएसपी का सेक्टर स्तरीय सम्मेलन, केंद्रीय समन्वयक सीपी सिंह बोले– पार्टी नहीं, सामाजिक-आर्थिक मुक्ति का आंदोलन है - JALORE NEWS
जालौर ( 20 अप्रेल 2025 ) JALORE NEWS बहुजन समाज पार्टी जालौर के तत्वाधान में केंद्रीय कोऑर्डिनेटर मान्यवर सीपी सिंह जी एवं प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट प्रेम बारूपाल तथा जॉन प्रभारी एडवोकेट सुखराम बॉस हिम्मत कुमार दांगी के मुख्य आतिथ्य में बहुजन समाज पार्टी का सेक्टर स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन जालौर जिले के दादाल ग्राम में किया गया ।
जिसमें मुख्य अतिथि सीपी सिंह ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी मात्र पार्टी ही नहीं है यह एक सामाजिक आर्थिक मुक्ति का आंदोलन है जिसमे हर एक कार्यकर्ता समर्पित बसपा का सिपाही है पार्टी के कार्यकर्ता ही पार्टी की रीड की हड्डी होता है कार्यकर्ताओ की मेहनत से ही पार्टी सफलता हासिल करती है
प्रदेशाध्यक्ष प्रेम बारूपाल जी बताया की हमे तन मन धन से समर्पित होकर लग्न से पार्टी की मजबूती के लिए मेहनत करनी होगी तभी सफलता हासिल होगी। अभी लोग बीजेपी v कांग्रेस की झूठी बातो को सुनकर थक चुके है अब तीसरे मोर्चे बीएसपी की तरफ झुकाव कर चुकी है जनता के दुख सुख में साथ में रहना होगा ।
इसी अवसर पर जिला प्रभारी लक्ष्मणकलमा अजय चौधरी सामती राम पटेल रमेशमोकणी पूर्व जिला अध्यक्ष तुलसाराम जी मेघवाल तलेश कुमार चौहान पूर्व प्रत्याशी ओम प्रकाश जी चौहान जिलाध्येक्श एडवोकेट मोहन लाल पोसाना , विधानसभा अध्यक्ष भीनमाल फूलाराम दासपा ,विधानसभा अध्यक्ष जालौर ओटाराम वीराना ब्लॉक अध्यक्ष बागोड़ा पोकरण मेघवाल एवं विधानसभा जालौर की कमेटी जिसमें सागर जी परमार गेवाराम कैलाश कुमार गोपाराम नारायण जी जितेंद्र कुमार पुखराज राउता सालूराम नदिया,
जिला BVF संयोजक मोहनलाल सुराना,भामाशाह मदनलाल सुराना, पंच पटेल रेवाराम जी जोराराम जी बजा रीराम जी तिलोड़ा वर्धाराम जी हरमू जोराराम जी जैसावास अंबेडकर क्रांतिकारी नेता कैलाश सिंह बौद्ध एवं जामता राम बागोड़ा जोराराम दादाल नेमाराम सावलाराम पंच माफाराम सोलंकी बागोड़ा रमेश जी विराश कई उपस्थित लोग थे ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें