गौमती कुमारी ने कला वर्ग में 92.40% अंक प्राप्त कर विद्यालय में टॉप किया - JALORE NEWS
![]() |
Gaumati-Kumari-topped-the-school-by-scoring-92.40%-marks-in-the-Arts-stream |
गौमती कुमारी ने कला वर्ग में 92.40% अंक प्राप्त कर विद्यालय में टॉप किया - JALORE NEWS
पत्रकार रमेश परमार उम्मेदाबाद
उम्मेदाबाद ( 24 मई 2025 ) उम्मेदाबाद कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का वार्षिक परीक्षा परिणाम इस बार गौरवपूर्ण रहा। विद्यालय का कुल परिणाम 92.40 प्रतिशत रहा, जिसमें कला वर्ग की छात्रा गौमती कुमारी ने 92.40 प्रतिशत अंक अर्जित कर प्रथम स्थान प्राप्त किया।
गौमती ने कला वर्ग में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए न केवल विद्यालय में टॉप किया, बल्कि पूरे गांव का नाम भी रोशन किया। उनकी इस सफलता पर विद्यालय परिवार और ग्रामीणों में हर्ष का माहौल रहा। संस्था प्रधान, शिक्षकों एवं ग्रामवासियों ने गौमती का माल्यार्पण कर और मुँह मीठा करवाकर स्वागत किया।
प्रधानाचार्य ने बताया कि गौमती की यह सफलता उसके परिश्रम, समर्पण और आत्मनिष्ठा का परिणाम है। उन्होंने अन्य विद्यार्थियों को भी प्रेरित करते हुए कहा कि निरंतर मेहनत और सकारात्मक सोच से कोई भी लक्ष्य कठिन नहीं होता।
उन्होंने असफल छात्रों को भी संदेश दिया कि असफलता को निराशा का कारण न बनाएं, बल्कि आत्ममंथन का अवसर समझें। कठिन परिश्रम और दृढ़ संकल्प से अगली बार सफलता जरूर मिलेगी।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें