जालौर में सिलावट समाज की प्रतिभाओं का किया सम्मान - JALORE NEWS
![]() |
Talents-of-Silawat-community-were-honored-in-Jalore |
जालौर में सिलावट समाज की प्रतिभाओं का किया सम्मान - JALORE NEWS
पत्रकार श्रवण कुमार ओड़ जालोर
जालौर ( 24 मई 2025 ) JALORE NEWS जालौर शहर के दरगाह गैबनशाह गाजी में शुक्रवार शाम 8:00 बजे सिलावट समाज जालोर की प्रतिभाशाली बेटियों का सम्मान समारोह सिलावट समाज पेश इमाम सलीम मुस्तफाई की सरपरस्ती में किया गया।
समारोह के आयोजक शहजाद खान ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर द्वारा सीनियर सेकेंडरी कला , विज्ञान व वाणिज्य वर्ग का परीक्षा परिणाम जारी हुआ। जिसमें सिलावट समाज की बेटियों ने 75% से अधिक अंक अर्जित कर समाज को गौरवान्वित किया ।
विज्ञान वर्ग में सुहाना पुत्री मोहम्मद इफि्तकार हुसैन ने 83.20% अंक व जुले खा पुत्री शाहिद अली ने 78%..अंक और शाहरिजा पुत्री निसार खान 74% अर्जित किये। वही कला वर्ग में मुमताज बानो पुत्री उजीर खान ने 84.20% एवं वाणिज्य वर्ग में जोया पुत्री मोहम्मद आरिफ ने ..86 प्रतिशत अंक प्राप्त किये। वही 11वीं कक्षा में जिया पुत्री मोहम्मद आरिफ ने 95%अंक प्राप्त करने पर उनका भी सम्मान किया गया सिलावट समाज की प्रतिभाशाली बेटियों का समाज के लोगो ने सम्मान कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए
साफा ,माला पहना कर एवं मोमेंटो देकर मुँह मीठा कर बधाई दी। वही कार्यक्रम मे समाज की प्रतिभाशाली बेटियों ने भविष्य मे अपने अपने लक्ष्य व उद्देश्य साझा किये। साथ ही प्रतिभाशाली बेटियों ने समाज द्वारा सम्मान करने पर समाज का आभार जताया ।
आयोजक शहजाद खान ने कहा कि समाज की बेटियों ने सीनियर सैकंडरी परीक्षा कला, विज्ञान व वाणिज्य वर्ग मे उत्कृष्ट अंक अर्जित कर समाज का नाम रोशन किया । सिलावट समाज मे अब बालिका शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ रही है।बेटियो के अच्छे अंक लाने से समाज को गर्व की अनुभूति हो रही है। उन्होंने समाज के लोगों को शिक्षित होकर आगे अच्छे पद पर चयन होने की शुभकामनाएं दी ।
इस अवसर पर पूर्व पार्षद अयूब शेख, मुश्ताक खान, सिराजुद्दीन खान, ईमरान खान, मुजफ्फर अली सैयद , रमजान खान,लियाकत अली ,रहमान खान, मोहम्मद हुसैन, मोहम्मद रफीक,राजू शेख, असलम शेख, जानशेर खान , जहांगीर खान,जाकिर खान, हिदायत खान,रफीक खान,, वाजिद अली ,इरफान खान, एजाज अली, इकबाल खान, मजीद खान,शाकिर अली, शमशेर अली ,मुजफ्फर मंडोरी, अमीन भाई, आबाद खान रमजान भाई रंगरेज सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें