सोलंकी राजपूत परिवार द्वारा ध्वजारोहण कर मनाया समारोह - BHINMAL NEWS
![]() |
Solanki-Rajput-family-celebrated-the-ceremony-by-hoisting-the-flag |
सोलंकी राजपूत परिवार द्वारा ध्वजारोहण कर मनाया समारोह - BHINMAL NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 19 मई 2025 ) BHINMAL NEWS शहर के महावीर चौराहे स्थित राजपूत सोलंकी परिवार द्वारा जुंजार मालदेव सोलंकी व सती माताजी का नवमा ध्वजारोहण समारोह मनाया गया ।
पंडित नरोत्तमलाल द्वारा वैदिक मंत्रोत्चार के साथ मदिर के शिखर पर अभिजीत मुहूर्त में गाजे -बाजे व धुमधाम से ध्वजा चढाई गई । इस दौरान माहौल जयकारों के गूँज से भक्तिमय बना रहा । इस अवसर पर पूजा अर्चना व आरती की गई । वार्षिकोत्सव के तहत सुबह से ही मंदिर में भक्तों का तांता लगा रहा । हरीसिंह सोलंकी ने जुंझार मालदेव सोलंकी के इतिहास के बारे में विस्तार से जानकारी दी ।
सोलंकी राजपूत परिवार के युवाओं द्वारा किया गया रक्तदान
जुझार मालदेव एवं सती माताजी के नवमा ध्वजारोहण (वर्षगांठ) के उपलक्ष्य में स्थानीय मरुधरा ब्लड बैंक में युवाओं द्वारा ब्लड डोनेट कर एक नई पहल की । छैलसिंह सोलंकी ने बताया कि युवाओं द्वारा रक्तदान करके लोगो को एक संदेश दिया कि रक्त दान महादान हैं । हम सबको समय-समय अवश्य रक्तदान करना चाहिए।
मिडिया प्रभारी माणकमल भंडारी ने बताया कि इस कार्यक्रम में वागसिह सोलंकी, खानपुर, हरिसिंह, जबरसिंह, अमरसिंह, डुंगरसिंह, रामपालसिंह धनवाड़ा, जीवसिंह, पेपसिह, कालुसिंह, मंगलसिंह, छैलसिंह, गंगासिंह, सुरमसिह, ईशवरसिंह, उत्तमसिंह, नरेन्द्रसिंह, महेन्द्रसिंह, सुजानसिंह, चन्दनसिंह, दिलवरसिंह, प्रवीणसिंह, रमेश माली, मुकेश महेश्वरी, आसाराम माली, जबराराम सुथार, हब्बास खां, अब्बु खां, बंगदे खां मिरासी सहित कई लोग मौजूद रहे ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें