राजस्थान : जालौर जिले में सायला में एफआर लगाने के लिए मांगे थे पचास हजार शिकायत के बाद एसपी की बड़ी कार्रवाई - JALORE NEWS
SPs-big-action-after-fifty-thousand-complaints |
राजस्थान : जालौर जिले में सायला में एफआर लगाने के लिए मांगे थे पचास हजार शिकायत के बाद एसपी की बड़ी कार्रवाई - JALORE NEWS
जालौर ( 11 मार्च 2021 ) हनुमान राम ने एएसआई वाचूलाल को जोधपुर , में थाने में रिश्वतखोरो का पांच हजार रुपए दिए। जोधपुर व पाली मामला सामने आया है। सायला पुलिस की संयुक्त टीम ने ट्रैप का आयोजन कर थाने में तैनात एएसआई को 45 हजार हनुमानराम को 45 हजार रुपए के साथ रुपए की घूस लेते पकड़ा गया। एएसआई बाबूलाल से मिलने भेजा। बाबूलाल ने को रंगेहाथ पकड़े जाते ही थानेदार मौके रिश्वत की राशि लेकर अपनी पेंट की से फरार हो गए। मामला जालोर जिले के जेब में डाल ली। उसी समय एसीयो की सायला थाने का है। रविवार को प्राइचार टीम ने उसे दबोच लिया। उसकी जेब निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने रिश्वत के (फाइनल रिपोर्ट) लगाने के लिए 50 से गुलाबी रंग लगे 45 हजार रुपये खोल का भंडाफोड़ किया। हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। बरामद कर लिए गए। उसे गिरफ्तार कर थाने में तैनात एएसआई बाबूलाल को एसीबी के डीआईजी विष्णुकांत ने पूछताछ की गई। पूछताछ में 45 हजार रुपए की रिश्वत लेते से हाथों बताया - सावला निवासी हनुमानराम थानाधिकारी सवाईसिंह की भूमिका भी
गिरफ्तार किया गया। एसीबी टीम की जाट ने शिकायत दर्ज करवा कर बताया सामने आई। एसीबी की टीम सवाईसिंह कार्रवाई को देखते ही थानाधिकारी सवाई कि उसके खिलाफ सायला पाने में दर्ग को गिरफ्तार करतो, इससे पहले यह सिंह फरार हो गए। एएसआई ने एक एक मामले में एफआर लगाने के लिए हो गया। उसकी तलाश की जा व्यक्ति के खिलाफ दर्ज मामले में एफआर. एएसआई 50 हजार रुपए की मांग कर रही है।
एसपी श्यामसिंह जिला पुलिस अधीक्षक की बड़ी कार्रवाही
जालौर जिले में एसपी श्यामसिंह जिला पुलिस अधीक्षक जालोर द्वारा बाबूलाल सहायक उप निरीक्षक सायला के विरूद्ध भ्रष्टाचार के आरोपों की गंभीर जांच प्रस्तावित होने के कारण द्वारा राजस्थान सिविल सेवा वर्गीकरण नियन्त्रण एवं अपील नियम 1958 के नियम 13 के तहत तुरन्त प्रभाव से निलम्बित किया गया। निलम्बन अवधि के दौरान सहायक उप निरीक्षक का मुख्यालय पुलिस लाईन जालोर में रहेगा। इसी प्रकार सवाईसिंह उप निरीक्षक तत्कालीन थानाधिकारी सायला के विरूद्ध एसीबी की जांच प्रस्तावित होने के कारण उप निरीक्षक पुलिस का स्थानान्तरण तुरन्त प्रभाव से पुलिस लाईन जालोर किया गया।
एक टिप्पणी भेजें