22 व 23 को होने वाली खेल अकादमियों की चयन स्पर्धा स्थगित - JALORE NEWS.
![]() |
Selection-competition-of-sports-academies-to-be-held-on-22nd-and-23rd-postponed |
22 व 23 को होने वाली खेल अकादमियों की चयन स्पर्धा स्थगित - JALORE NEWS.
जालोर ( 20 सितम्बर 2021 ) राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद द्वारा संचालित खेल अकादमियों में प्रवेश के लिए 22 से 23 सितंबर तक सम्भाग मुख्यालयों पर विभिन्न खेलो में चयन स्पर्धा को स्थगित किया गया है। जिला खेल अधिकारी प्रेमसिंह भाटी ने बताया कि राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद से प्राप्त निर्देशानुसार गृह विभाग से जारी आदेश त्रिस्तरीय जन अनुशासन दिशा निर्देश कोविड-19 की पालना में आगामी आदेश तक चयन स्पर्धा स्थगित की गई है।
Selection competition of sports academies to be held on 22nd and 23rd postponed - JALORE NEWS.
Jalore (20 September 2021) The selection competition in various sports has been postponed from 22 to 23 September at the divisional headquarters for admission to the sports academies run by the Rajasthan State Sports Council. District Sports Officer Prem Singh Bhati said that according to the instructions received from the Rajasthan State Sports Council, the selection competition has been postponed till further orders in compliance with the three-tier public discipline guidelines, Kovid-19, issued by the Home Department.
एक टिप्पणी भेजें