अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई सांचोर द्वारा युवा पखवाड़े के तहत ऊनी वस्त्र वितरण - JALORE NEWS
![]() |
Distribution-of-woolen-clothes-by-Akhil-Bharatiya-Vidyarthi-Parishad-unit-Sanchore-under-youth-fortnight |
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई सांचोर द्वारा युवा पखवाड़े के तहत ऊनी वस्त्र वितरण - JALORE NEWS
जालौर ( 18 जनवरी 2023 ) अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई सांचौर ने विवेकानंद जयंती युवा पखवाड़ा के तहत नगर में कच्ची बस्ती में जाकर जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरण किया कच्ची बस्ती में ऊनी कंबल वितरण कार्यक्रम के कार्यक्रम संयोजक जैसाराम देवासी रहे|
इस अवसर पर विभाग संयोजक छगनलाल माली ने बताया कि इन बस्तियों में गरीब लोग जो रहते हैं उनके पास इन चीजों की पर्याप्त कमी रहती है जिनके लिए कार्यकर्ताओं ने पहल करते हुए इन बस्तियों में कंबल वितरित की।
नगर मंत्री महेंद्र आंजना ने बताया की हर साल विद्यार्थी परिषद सेवा बस्तियों में सेवा कार्य करती है इस अवसर पर इकाई अध्यक्ष संजय पटेल , सोशल मीडिया प्रमुख ललित राजपुरोहित, एसएफडी सदस्य दिलिप पुरोहित, एसएफएस सदस्य मुकेश सुथार, छात्रसंघ महासचिव विशनाराम राणा, इकाई उपाध्यक्ष पांचाराम दवे, एबीवीपी कार्यकारिणी सदस्य अशोक विश्नोई सहित मौजूद रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें