सामाजिक न्याय व अधिकारिता, कारागार विभाग एवं जिला प्रभारी मंत्री श्री टीकाराम जूली जिले की दो दिवसीय यात्रा पर रहेगी - JALORE NEWS
![]() |
Social-Justice-and-Empowerment-Prisons-Department-and-District-Incharge-Minister-Shri-Tikaram-Julie-will-be-on-a-two-day-visit-to-the-district |
सामाजिक न्याय व अधिकारिता, कारागार विभाग एवं जिला प्रभारी मंत्री श्री टीकाराम जूली जिले की दो दिवसीय यात्रा पर रहेगी - JALORE NEWS
पाली ( 18 जनवरी 2023 ) सामाजिक न्याय व अधिकारिता, कारागार विभाग एवं जिला प्रभारी मंत्री श्री टीकाराम जूली जिले की दो दिवसीय यात्रा कार्यक्रम के तहत गुरूवार को पाली आएंगे।
निर्धारित कार्यक्रमानुसार श्री जूली 19 जनवरी, गुरूवार को प्रातः 9 बजे जयपुर से प्रस्थान कर दोपहर 02ः30 बजे सर्किट हाउस पहुचेंगे। वे दोपहर 3 बजे जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे। वे सायं 05ः30 बजे लालकी रोहट में विभिन्न विकास कार्यो का लोकार्पण करेंगे एवं रात्रि विश्राम सर्किट हाउस पाली में करेंगे।
यहां भी न्यूज़ पढ़े सोमवार को पाली आएंगे - JALORE NEWS https://www.jalorenews.com/2023/01/Will-come-to-Pali-on-Monday-as-part-of-a-two-day-tour-of-the%20district.html
श्री टीकाराम जूली 20 जनवरी को प्रातः 11 बजे राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न फ्लैगशिप योजनाओं, 20 सूत्री कार्यक्रमों एवं अन्य गतिविधियों के संबंध में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक लेंगे। वे दोपहर 3 बजे सोजत में नवीन ट्रोमा यूनिट, लेबोरेट्री एवं लेबर रूम एक्सटेंशन का शिलान्यास करेंगे। वे सायं 04ः30 बजे सोजत में जनप्रतिनिधयों से मुलाकात करेंगे। वे सायं 5 बजे सोजत से जयपुर के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें