अब सनी देओल की फिल्म ग़दर 2 नया अंदाज में नजर आएंगे , नया खुलासा हुआ कब होगी फिल्म रिलीज - JALORE NEWS
![]() |
Now-Sunny-Deol-s-film-Ghadar-2-will-be-seen-in-a-new-look |
अब सनी देओल की फिल्म ग़दर 2 नया अंदाज में नजर आएंगे , नया खुलासा हुआ कब होगी फिल्म रिलीज - JALORE NEWS
मुम्बाई ( 22 फरवरी 2023 ) Gadar 2: बॉलीवुड की सबसे हिट लव स्टोरी कही जाने वाली सनी देओल स्टारर फिल्म गदर आज भी लोगों के दिलों दिमाग पर एक गहरा असर छोड़ जाती हैं। ऐसे में जब से इस फिल्म के दूसरे पार्ट यानी की 'गदर '2 के बनने की खबर सामने आई हैं। तब से फैंस की एक्साइटमेंट सातवें आसमान पर हैं। ऐसे में फिल्म से जुडी आए दिन नए-नए अपडेट भी सामने आते रहते हैं। ऐसे में अब एक बड़ा अपडेट सामना आ रहा हैं। जसी सुनकर आप भी हैरान होने वाले हैं।
साल 2001 में रिलीज हुई 'गदर एक प्रेम कथा' आज भी लोगों के दिलों में जिंदा है। लोग इस फिल्म को आज भी देखना पसंद करते हैं। फिल्म ने रिलीज के साथ ही बॉक्स आफिस पर सफलता के झंडे गाड़ दिए थे। फिल्म में दिखाई गई लव स्टोरी ने लोगों का दिल जीत लिया था। अब फिल्म के दूसरे पार्ट को लेकर लोग एक्साइटेड हैं। फिल्म गदर के सीक्वल का इंतजार दर्शक बड़े लम्बे वक्त से कर रहे हैं। इस फिल्म में सनी एक बार फिर से तारा सिंह बनकर पाकिस्तानियों की धुनाई करते दिखाई देंगे। ऐसे में फिल्म के आखिरी समय में स्टारकास्ट में बदलाव किए गए हैं। फिल्म की स्टारकास्ट को लेकर लंबे समय से चर्चा हो रही है।
फिल्म के हीरो के बारे में तो सभी जानते हैं, लेकिन फिल्म के विलन को लेकर काफी बातें चल रही हैं। लोगों में ये उत्साह बना हुआ है कि फिल्म में अमरीश पुरी के बाद विलेन का किरदार कौन निभाएगा। कौन होगा जो सनी देओल के ढाई किलो के हाथ के आगे टिक भी पाएगा। पहले माना जा रहा था कि रोहित चौधरी फिल्म में विलेन के किरदार में नजर आएंगे, लेकिन अब फिल्म में इस एक्टर की एंट्री हो गई है।
यहां भी न्यूज़ पढ़े 20 साल बाद एक बार फिर - JALORE NEWS https://www.jalorenews.com/2022/09/Gadar-2-Movie-Kab-Release-Hogi-2022.html
जी हां फिल्म में नए विलन की एंट्री हो गई। फिल्म रिलीज से कुछ दिन पहले स्टारकास्ट में बदलाव किए गए हैं। कुछ समय से विलन को लेकर रोहित चौधरी का नाम आगे चल रहा था, लेकिन अब खबर है कि उनकी जगह मनीष वाधवा ने ले ली है, जिसका खुलासा खुद रोहित ने किया है। हाल ही में मीडिया हाउस को दिए गए इंटरव्यू में रोहित ने कहा कि वो स्टोरी के दूसरे विलेन हैं।https://www.instagram.com/p/Cn3iM-QIehg/?utm_source=ig_embed&ig_rid=f5346593-9a65-42fd-aac4-e2aa9a8ae36a&ig_mid=FE0655FC-CB78-442C-912B-FC13E3661FBD
मनीष वाधवा फिल्म में अमीषा पटेल के पिता का रोल निभाने वाले है, जिसे फिल्म 'गदर' में अमरीश पुरी निभाया था। रोहित चौधरी ने फिल्म के बारे में बात करते हुए कहा, 'अनिल शर्मा और वह काफी समय से दोस्त हैं और हाल ही में उन्हें अनिल ने फिल्म में एक छोटा सा रोल दिया था, लेकिन वह एक किरदार बन गया। रोहित ने बताया कि वह 'गदर-2' में सेकंड विलेन बने हैं'। https://www.instagram.com/p/Cn3iM-QIehg/?utm_source=ig_embed&ig_rid=f5346593-9a65-42fd-aac4-e2aa9a8ae36a&ig_mid=FE0655FC-CB78-442C-912B-FC13E3661FBD
गदर 2' (Gadar 2) 11 अगस्त, 2023 को रिलीज होगी।' अनिल शर्मा की निर्देशित 'गदर 2' 2001 की 'गदर: एक प्रेम कथा' का सीक्वल है। फिल्म में अनिल शर्मा के बेटे उत्कर्ष शर्मा भी होंगे, जिन्होंने पहले पार्ट में सनी और अमीषा के बेटे की भूमिका निभाई थी।https://www.instagram.com/p/Cn3iM-QIehg/?utm_source=ig_embed&ig_rid=f5346593-9a65-42fd-aac4-e2aa9a8ae36a&ig_mid=FE0655FC-CB78-442C-912B-FC13E3661FBD
गदर फिल्म ने रचा इतिहास
बता दें कि 2001 में अमीषा पटेल, सनी देओल और अमरीश पुरी जैसे स्टार्स के साथ बनी फिल्म गदर ने तहलका मचा दिया था और कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किए थे. यह दुनिया की इकलौती ऐसी फिल्म है जिसके 10 करोड़ टिकट बिके थे. इतना ही नहीं सनी पाजी और अमीषा पटेल की जोड़ी को खूब पसंद भी किया गया था. इस फिल्म ने कुल 18.5 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था. अब सनी देओल और अमीषा पटेल की आईकॉनिक जोड़ी गदर 2 में एक बार फिर नजर आने वाली हैं. गणतंत्र दिवस के मौके पर ही इसका पहला पोस्टर रिलीज किया गया.
,साल 2001 में आई फिल्म गदर के बेहतरीन डायलॉग जैसे- 'हिंदुस्तान जिंदाबाद था, जिंदाबाद है और जिंदाबाद रहेगा' यह बोलते हुए क्या आप किसी और आपको इमेजिन कर सकते हैं? नहीं ना, क्योंकि सनी पाजी ने तारा सिंह के रोल को इस बखूबी से निभाया कि यह फिल्म एक आईकॉनिक बन गई. इसमें उनका साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस अमीषा पटेल ने दिया और अब तो 22 सालों बाद इसका दूसरा पार्ट भी जल्द आने वाला है. लेकिन क्या आपको पता है कि 'गदर' फिल्म के लिए अमीषा पटेल और सनी देओल मेकर्स की पहली पसंद नहीं थे. तो पहले ये फिल्म किन स्टार्स को ऑफर हुई आइए हम आपको बताते हैं.
Gadar 2 Movie Release Date | गदर 2 कब रिलीज होगी?
सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म गदर 2 की लगभग 80% शूटिंग पूरी हो चुकी है और जल्द ही इस फिल्म को रिलीज किया जाएगा खबरों के मुताबिक नए साल के मौके पर 11 अगस्त 2023 को गदर 2 फिल्म को रिलीज किया जा सकता है।
बता दे की गदर एक प्रेम कथा काफी ज्यादा हिट रही थी। इस फिल्म की स्टोरी को आज भी फैंस रिपीट भी देखने को तैयार रहते हैं।ऐसे में अब इस फिल्म के दूसरे पार्ट से लोगों की काफी ज्यादा उमीदे जुडी हुई हैं। बता दे की फिल्म के स्टारकास्ट में कोई ख़ास बदलाव नहीं किए गए हैं। जिससे लोगों को स्टोरी समझने में ज्यादा समस्या नहीं हो।
ऐसे में अब इस दूसरे पार्ट की स्टोरी क्या पहले पार्ट को टक्कर दे पाएगी या उससे भी अच्छी साबित हो पाएगी या नहीं अब इन सारे सवालों के जवाब तो फिल्म रिलीज होने के बाद ही पता लग पाएगा।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें