तीन रेलसेवाओं का मोदरान मोकलसर,रानीवाड़ा व धनेरा स्टेशन पर ठहराव - JALORE NEWS
Stoppage-of-three-railway-services-at-Modran-Mokalsar-Raniwada-and-Dhanera-stations. |
तीन रेलसेवाओं का मोदरान मोकलसर,रानीवाड़ा व धनेरा स्टेशन पर ठहराव - JALORE NEWS
पत्रकार जगमालसिंह राजपुरोहित मोदरान
जालोर /मोदरान ( 18 मार्च 2024 ) JALORE NEWS पिछले लम्बे समय से श्री आशापुरी माताजी संघर्ष समिति, पैसेंजर यात्री गाड़ी संघर्ष समिति व कई रेलवे संघर्ष समिति द्वारा यात्रियों की सुविधा हेतु जोधपुर-दादर-जोधपुर रेलसेवा का मोदरान एवं मोकलसर रेलवे स्टेशन पर जैसलमेर-साबरमती- जैसलमेर रेलसेवा का धनेरा स्टेशन पर, भावनगर टर्मिनस- हरिद्वार-भावनगर टर्मिनस रेलसेवा का रानीवाडा स्टेशन पर आगामी आदेशों तक ठहराव दिया जा रहा है।
मंडल रेल प्रबंधक पंकज कुमार सिंह के अनुसार गाडी संख्या 20491, जैसलमेर-साबरमती एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 19 मार्च से धनेरा स्टेशन पर 01.17 बजे आगमन व 01.19 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 20492, साबरमती-जैसलमेर एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 19 मार्च से धनेरा स्टेशन पर 01.22 बजे आगमन व 01.24 बजे प्रस्थान करेगी
वही गाडी संख्या 19271, भावनगर टर्मिनस-हरिद्वार साप्ताहिक एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 19 मार्च से रानीवाडा स्टेशन पर 04.23 बजे आगमन व 04.25 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 19272, हरिद्वार-भावनगर टर्मिनस साप्ताहिक एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 21मार्च से रानीवाडा स्टेशन पर 03.40 बजे आगमन व 03.42 बजे प्रस्थान करेगी
इसी प्रकार गाडी संख्या 14807 , जोधपुर-दादर त्रि-साप्ताहिक एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 19 मार्च से मोकलसर स्टेशन पर 06.38 बजे आगमन व 06.40 बजे प्रस्थान कर एवं मोदरान स्टेषन पर 07.28 बजे आगमन कर 07.30 बजे प्रस्थान करेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 14808, दादर-जोधपुर त्रि-साप्ताहिक एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 20 मार्च से मोदरान स्टेशन पर 15.13 बजे आगमन व 15.15 बजे प्रस्थान एवं मोकलसर स्टेशन पर
16.02 बजे आगमन व 16.04 बजे प्रस्थान करेगी
इन सभी ट्रेनों के ठहराव से यात्रियों, प्रवासी व माँ आशापुरी महोधरी माताजी मंदिर मोदरान व जसोल माजीसा राणी भटीयाणी जी तीर्थ स्थल व राजपुरोहित समाज गुरु खेतेश्वर दाता तीर्थ व ब्रह्मधाम तीर्थ आसोतरा मोकलसर आवागमन में बहुत अच्छी सुविधा उपलब्ध रहेगी पिछले डेढ़ साल से कई बार रेलवे के महाप्रबंधक महोदय जयपुर, मंडल रेल प्रबंधक महोदय जोधपुर, रेल मंत्री महोदय व सांसद देवजी भाई पटेल सहीत सभी को रेलवे संघर्ष समिति के कार्यकर्ताओं ने आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद अर्पित किया ईस ट्रेन के ठहराव को सर्वश्रेष्ठ कार्य करने वाले सभी लोगों का आभार व्यक्त किया।
श्री आशापुरी माताजी संघर्ष समिति के कार्यकर्ता जगमालसिंह राजपुरोहित मोदरान, कल्याण सिंह चम्पावत, रतन सिंह सोढ़ा राजपुरोहित, रतन देवासी , तगाराम माली, भवानी सिंह जे मोधरान, कल्याण सिंह गमणोणी, मदनसिंह राजपुरोहित , जालम सिंह राठौड़, डार्विन भाई शर्मा , अशोक कुमार राठी सहीत कई लोगों ने ईस दादर भगत की कोठी एक्सप्रेस ट्रेन के ठहराव को लेकर प्रयास करने पर सफलता हासिल होने पर खुशी जाहिर किया।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें