01 कार्टून बीयर कूल 06 कार्टून अवैध देशी व अग्रेजी शराब बरामद , 01 आरोपी को किया गिरफ्तार - JALORE NEWS
![]() |
06-cartoons-illegal-local-and-English-liquor-recovered-01-accused-arrested |
01 कार्टून बीयर कूल 06 कार्टून अवैध देशी व अग्रेजी शराब बरामद , 01 आरोपी को किया गिरफ्तार - JALORE NEWS
जालौर ( 18 मार्च 2024 ) JALORE NEWS जालोर जिले में जिले में अवैध मादक पदार्थ तस्करों के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत लोकसभा चुनाव 2024 को मध्यनजर रखते हुये पुलिस थाना बिशनगढ द्वारा अवैध शराब तस्कर के विरूद्ध कार्यवाही- 03 कार्टून देशी शराब के पव्वे, 02 कार्टून अग्रेजी शराब के पव्वे , 01 कार्टून बीयर कूल 06 कार्टून अवैध देशी व अग्रेजी शराब बरामद , 01 आरोपी को किया गिरफ्तार
बिशनगढ पुलिस थानाधिकारी पन्नालाल ने बताया कि श्री ज्ञानचन्द्र यादव जिला पुलिस अधीक्षक जालोर के निर्देशानुसार लोकसभा चुनाव 2024 को मध्यनजर रखते हुये जिले में अवैध मादक पदार्थ तस्करों के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत श्री रामेश्वरलाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जालोर एवं श्री गौतम कुमार जैन वृताधिकारी वृत जालोर के सुपरविजन में श्री पन्नालाल थानाधिकारी बिशनगढ के नैतृत्व में गठित टीम द्वारा दिनांक 17.03.2023 को उम्मेदाबाद कुआबेर मुख्य सडक के पास बने एक कमरे में से अवैध शराब mcdowell's no.1 के 48 पव्वे globus spritis dry gjn के 48 पव्वे व 03 कार्टुन देशी सादा मदिरा तथा एक कार्टुन kingfisher strong premium beer को बिना लाईसेंस व परमिट के अवैध अपने कब्जे मे रखने पर जब्त कर अभियुक्त रामलाल पुत्र हकाराम जाति भील उम्र 25 साल निवासी खरल थाना सायला को गिरफ्तार किया जाकर प्रकरण संख्या 51/2024 धारा 19/54 राज. आबकारी अधिनियम के तहत दर्ज कर अवैध शराब खरीद फरोख्त सम्बध में पुछताछ जारी है।
कार्यवाही पुलिस टीमः
1. श्री अर्जुनकामार हैडकानि 107,
2. श्री रणवीरसिंह कानि 207,
3. श्री गुमनाराम कानि 654 पुलिस थाना बिशनगढ।
डीएसटी टीम-
1. श्री बलदेवाराम उनि प्रभारी डीएसटी,
2. श्री रमेशकुमार कानि 490,
3. श्री ओकारसिंह कानि।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें