पुलिस थाना रामसीन द्वारा 1 किलो 250 ग्राम अवैध मादक पदार्थों अफीम का दूध बरामद और 2 आरोपियों को किया गिरफतार - JALORE NEWS
![]() |
Luxury-car-used-in-smuggling-seized |
पुलिस थाना रामसीन द्वारा 1 किलो 250 ग्राम अवैध मादक पदार्थों अफीम का दूध बरामद और 2 आरोपियों को किया गिरफतार - JALORE NEWS
जालौर ( 22 जुलाई 2021 ) श्यामसिंह जिला पुलिस अधीक्षक , जालोर के निर्देशानुसार जिले में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त वांछित अपराधियों को गिरफ्तारी अभियान के तहत् डॉ 0 अनुकृति उज्जैनिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक , जालोर एवं शंकरलाल पुलिस उप अधीक्षक वृत भीनमाल के सुपरविजन में अरविन्द कुमार थानाधिकारी रामसीन मय जाब्ता द्वारा आज दिनांक 22.07.2021 को दौरान नाकाबंदी सिकवाड़ा तिराया पर वाहन संख्या महिन्द्रा एक्स.यू.वी. 300 नंबर RJ 46 CA 2016 संदिग्ध होने से वाहन को चैक किया गया तो वाहन में प्लास्टिक की थैली में छीपाकर रखा हुआ 01 किलो 250 ग्राम अफीम का दूध मिला । जिस पर उक्त वाहन तथा अवैध अफीम का दुध जब्त किया जाकर वाहन चालक रामनारायण पुत्र मांगीलाल उम्र 30 साल एवं उसके साथी मांगीलाल पुत्र गिरधारीलाल जातियान गुर्जर निवासीगण माकरड़ा पुलिस थाना आमट जिला राजसमंद को अफिम तस्करी में संलिप्त होने से गिरफतार किया जाकर उक्त दोनों मुलजिमों के विरूद्ध एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर पुछताछ एवं अंग्रीम अनुसंधान जारी ।
Luxury car used in smuggling seized - JALORE NEWS
JALORE ( 23 JULY 2021 ) According to the instructions of Shyam Singh District Superintendent of Police, Jalore, under the arrest of wanted criminals involved in illegal drug smuggling in the district, Dr. Anukreethy Ujjainiya Additional Superintendent of Police, Jalore and Shankarlal Deputy Superintendent of Police Vrit Bhinmal by Arvind Kumar SHO Ramsin May Jabbata Today, on 22.07.2021, during the blockade at Sikwara Tiraya, vehicle no. Mahindra X.U.V. 300 number RJ 46 CA 2016 When the vehicle was checked as suspicious, 01 kg 250 grams of opium milk was found hidden in a plastic bag in the vehicle. On which the said vehicle and milk of illegal opium were confiscated and the driver Ramnarayan son Mangilal age 30 years and his companion Mangilal son Girdhari Lal Jatiyan Gurjar residents of Makarda police station Ammat district Rajsamand were arrested for being involved in opium smuggling and against the above two accused. NDPS After registering a case under the Act, interrogation and advance research continues.
गालेदमेमेमीलककेबारेधोकाहुकानतीलागणेशालुहा
जवाब देंहटाएंगावलेरमेरमेखातेदारीमेधोकाकी2010कीखातदामेरेनामगणेशामालजीओर2011मेधोकाकीयाहैजामीननेमीलकरकोटकासाकाजामीनसानतीलालभबुताजीलुहाहैवोमीलकतओरतकेनामकीफीरओरतगुजरनेबादकानतीलालकेनामहुउसमेसतरामलुहानेकेकीयाभागनहीमीलतोमेरेसातधोकाकीकानतीलालओरसानतीलालन
हटाएंखातेदारान,1473,1474,2010कीदेकेजीधनयवादआपकाआभारीगणेश
जवाब देंहटाएं