स्काउट गाइड के ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर में उमड़े छात्र - JALORE NEWS
![]() |
Students-gathered-in-summer-training-camp-of-Scout-Guide |
स्काउट गाइड के ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर में उमड़े छात्र - JALORE NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 21 मई 2025 ) BHINMAL NEWS राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय के तत्वावधान में सुबोध विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय रामपुर कॉलोनी जालोर में ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर जारी है।
उक्त प्रशिक्षण शिविर स्काउट गाइड बालक बालिकाओं के लिए 17 मई से 30 जून तक आयोजित किया जा रहा है । सीओ स्काउट सवाईसिंह राठौड़ ने बताया कि हर वर्ष की भांति स्वावलम्बन, आत्मनिर्भर बनाने के लिए कंप्यूटर, सिलाई, ब्यूटीशियन, मेहंदी आदि कौशल सिखाने के लिए शिविर संचालित किया जा रहा है l शिविर में बड़े उत्साह से बालक बालिकाए भाग ले रहे हैं l स्काउटर गाइडर और दक्ष प्रशिक्षक प्रशिक्षण दे रहे हैं l शिविर संचालिका श्रीमती सीता सुंदेसा ने बताया कि वर्तमान में हर व्यक्ति को हुनर सीखना आवश्यक है ।
मिडिया प्रभारी माणकमल भंडारी ने बताया कि भारत स्काउट गाइड जालोर द्वारा ग्रीष्मकालीन कौशल विकास शिविर संचालित किया जा रहा है, जो कि वर्तमान परिप्रेक्ष्य में बेहद जरुरी है l सुबोध विद्या मंदिर स्कूल के निदेशक तेनसिंह परमार द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को हुनर सिख़ने के लिए प्रेरित किया l शिविर में सिलाई, कम्प्यूटर, ब्यूटी पार्लर, मेहंदी, चित्रकला आदि हुनर सिखाये जा रहे हैं l शिविर में छगनलाल स्काउट मास्टर, दर्पण देवड़ा एवं दक्ष प्रशिक्षक सेवाएं दे रहे हैं l
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें